मध्य प्रदेश ने पार किया 2 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा, सीएम ने दी बधाई
मध्य प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच गया है वहीं वैक्सीन की किल्लत भी देखने को मिली. भोपाल में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है.मध्य प्रदेश में 28 जून की शाम 7 बजे तक वैक्सीन की कुल 2 करोड़ 2 लाख 83 हजार 723 डोज लगाई जा चुकी थी. 28 जून को ही 4 लाख 61 हजार 698 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थी. जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में 1 करोड़ 78 लाख 91 हजार 659 पहली डोज लगाई जा चुकी है.जानकारी के मुताबिक 23 लाख 92 हजार 64 लोगों को सेकंड डोज दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर ट्वीट कर खुशी जताई और लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में मध्य प्रदेश ने अब तक 2 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाकर नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा का मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान किया है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी फ्रंटलाइन वर्करों और नागरिकों को बधाई.
हालांकि, इस उपलब्धि के बीच सोमवार को मध्यप्रदेश के पास वैक्सीन की कुल 4 लाख 69 हज़ार डोज ही उपलब्ध थे जिसके चलते सभी जिलों में वैक्सीन सेंटर कम कर दिए गए थे. दरअसल, सरकार ने सोमवार को 25 फीसदी से कम वैक्सीनशन वाले जिलों में टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोमवार को यह नियम बनाया गया. हर संभाग के दो जिलों को चुना गया जहां वैक्सीनशन की रफ्तार अब तक धीमी रही है.




