अपराध

अनुसुइया जंगल में मिला महिला का कंकाल

चित्रकूट/खोही। जिले की सीमा से सटे मप्र नयागांव थाना अंतर्गत अनुसुइया जंगल में एक गर्भवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। आस पास मिले कुछ कपड़े, चप्पल, पायल से उसकी शिनाख्त फतेहपुर जिले के डांडा अमौली निवासी ज्योति के रूप में हुई। फतेहपुर व नयागांव पुलिस टीम की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने इसकी पुष्टि कर मृतका के पति राजेश कुमार पर ही हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि अनुसुइया के जंगल में एक महिला का कंकाल पड़ा है। मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि शव कुछ दिन पुराना है। जिसे जलाकर फेंका गया था। कुछ दिन पूर्व फतेहपुर की पुलिस एक महिला की तलाश में आई थी। सूचना पर फतेहपुर पुलिस टीम मृतका महिला के परिजनों को लेकर पहुंची तो सारा मामला साफ हो गया। मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि ज्योति के पति राजेश का किसी अन्य से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उसने गर्भवती ज्योति को इलाज के बहाने उसे बिंदकी ले गये फिर उसे चार पहिया से बांदा लाये इसी बीच चित्रकूट घूमने के बहाने लाकर रास्ते में मार दिया और फिर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जलाकर फेंक दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close