ताजा ख़बरें

रीवा भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को ई मेल के माध्यम से मांग पत्र भेज‌कर निवेदन किया

रीवा- अस्थाई बस स्टैंड रेलवे मोड़ से पुराने बस स्टैंड में पुनः तत्काल स्थानांतरित करने के निर्देश जारी करने की कृपा करें जिससे बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत एवं सुविधाएं मिल जाय । चोरहटा से रतहरा बरसों से निर्माणधीन माडल सड़क के टेंडर की शर्तें निर्माण का समय क्या था आखिर कब बनेगी सड़क जो कि ई बरसों से आज तक लगातार शहर वासियों एवं शहर में आने,जाने वालो‌ को आज तक असुविधा ही दे रही इसे तत्काल बनाने के निर्देश जारी करने की कृपा की जाय । किसान सुब्रत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी पहले भीषण गर्मी फिर कल असामयिक वारिस आंधी यात्री परेशान पीने के पानी , सुलभ काम्प्लेक्स,बैठने की जगह तक नहीं ,रीवा का अस्थाई बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मोड़ में बनाया गया पुराने बस स्टैंड के सामने सड़क का शीघ्र निर्माण करा बस स्टैंड जहां था वहींतत्काल स्थांतरित किए जाने के निर्देश जारी कर बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को लगातार हो रही परेशानी असुविधा का निराकरण किया जाय। माननीय मुख्यमंत्री जी बस स्टैंड के लिए शासन द्वारा अनिवार्य सुविधाएं क्या निर्धारित है क्या होनी चाहिए क्या अस्थाई बस स्टैंड में है ? इसके ज़िम्मेदार कौन है ? इस भीषण गर्मी में बस से यात्रा करने वालों को विना छांव पानी , सुलभ काम्प्लेक्स की सुविधा दिए बस स्टैंड का स्थान क्यों परिवर्तित किया ? परिवर्तित किया जाना जरूरी था तो मूलभूत सुविधाएं भी दी जाती ? आज तक सुविधाएं जो बस स्टैंड के लिए होनी चाहिए है क्या है ? भीषण गर्मी रीवा सतना मार्ग रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता लगातार रोज जाम , यात्री परेशान ,मातृ शक्ति छोटे छोटे बच्चे ,शादी ब्याह का सीजन ,भारी भीड़ बे मौसम वारिस आंधी आखिर कहां बैठे बसों के इन्तजार में पीने का पानी सुलभ की सुविधा का पूर्णतया अभाव पानी खरीद के पीलेगे किन्तु सुलभ की सुविधा सुलभ काम्प्लेक्स ना होने के कारण आखिर कहां जाएं यात्री सभी यात्रियों को खासकर मातृ शक्ति यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,जो कि बहुत ही दुखद है जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो उचित कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे भविष्य में ऐसा ना हो‌ ।वहीं चोरहटा से रतहरा माडल सड़क का निर्माण क ई बरसों से चल रहा है जो शहर आने जाने , रेलवे स्टेशन आने जाने वालों को‌ लगातार धूल वारिस में कीचड़ जाम आ रहा है अब क ई बरसों के बाद जो भी सड़क निर्माण का कार्य बचा है उसे आने वाले बारिश के मौसम से पहले कराने के निर्देश जारी करने की कृपा करें जिससे आम जन शहर वासी सुगमता से सड़क में चल सके। रीवा के अस्थाई बस स्टैंड को यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी असुविधा को देखते हुए पुराने बस स्टैंड में पुनः स्थानांतरित किए जाने की कृपा की जाय।

घीरेन्द्र पाण्डेय की रिर्पोट

Related Articles

Back to top button
Close