अपराध

जमीन विवाद में नाबालिग पर एसिड अटैक, घटना के पांच सप्ताह बाद बाल अधिकार आयोग ने दिए जांच के निर्देश

सतना- मध्य प्रदेेश में सतना जिले के भटनवारा गांव में करीब पांच सप्ताह पहले जमीन विवाद में दबंगों ने नाबालिग बच्चे पर तेजाब से हमला कर दिया था। राज्य बाल अधिकार आयोग ने नाबालिग की शिकायत पर अब इस मामले में रीवा के आईजी को जांच के निर्देश दिए हैं।

घटना इस साल 23 मई की है। जानकारी के मुताबिक गुंडागर्दी के दम पर खेत खाली कराने के लिए गांव के ही दबंगों संजय शर्मा, नीलेंद्र शर्मा, अनिकेत शर्मा, विवेक शर्मा, श्यामू शुक्ला, सुनील शर्मा, कृष्णदत्त शर्मा समेत करीब 25 लोगों ने रामखेलावन सोनी के घर पर हमला कर दिया था। आरोपी कुल्हाड़ी, रॉड, तलवार और लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे और परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की थी।

आरोपियों ने इस दौरान नाबालिग शिवशक्ति सोनी के ऊपर तेजाब डाल दिया था। इससे युवक का चेहरा, सीना, गर्दन और हाथ जल गया था जिसका इलाज जिला अस्पताल सतना में कराया गया था। नाबालिग का आरोप है कि आरोपी उससे मोबाइल फोन और एक बाइक भी लूट कर ले गए थे।

नाबालिग का आरोप है कि आरोपी सामाजिक और राजनीतिक रूप से रसूखदार हैं। इसके चलते पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। पुलिस ने दर्ज प्रकरण में एसिड अटैक की बात नहीं लिखी, न ही लूटपाट की धाराएं लगाई हैं। इसके विपरीत पुलिस ने उसे और उसके परिवार को ही झूठे मुकदमे में फंसा दिया।

इसके बाद नाबालिग पीड़ित ने मध्य प्रदेश बाल अधिकार आयोग से मामले की शिकायत की थी। इस पर आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने रीवा के आईजी को तीन सदस्यीय कमेट गठित कर मामले की जांच करने को कहा है और इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।

Related Articles

Back to top button
Close