ताजा ख़बरें

पूर्व विधायक को जिंदा जलाने की मिली धमकी, पत्थरों से किया जानलेवा हमला

छतरपुर- चंदला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक आरडी प्रजापति से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही उनकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पत्थर से हमला किया है। इस हमले में पूर्व विधायक की गाड़ी के कांच टूटने के साथ-साथ यह धमकी भी दी गई है कि उन्हें जिंदा जलाकर मार दिया जाएगा। हालांकि अभी उन्हें कोई भी चोट नहीं आई है। लेकिन इस मामले को लेकर उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

साथ ही यह भी बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। अब पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी है। बताया जा रहा है कि यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड इलाके की है। दरअसल आरडी प्रजापति अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। उस दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। जिसकी वजह से उनकी गाड़ी के कांच फूट गए। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। एक तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी गाड़ी के पीछे से कांच टूटे हुए हैं। हालांकि वह यह नहीं देख पाए के साथ यह हमला किसने किया है या फिर कौन उन्हें जान से मारना चाहता है।

लेकिन पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें जिंदा जलाकर मार दिया जाएगा। इस मामले को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति तक से शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले पूर्व विधायक ने ओबीसी महासभा की रैली में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र महाराज और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्द बोले थे। साथ ही जिले के कांग्रेस और बीजेपी विधायक सांसद के साथ केंद्र मंत्री वीरेंद्र खटीक के खिलाफ भी अपशब्द बोले थे। जिसके बाद उन पर यह हमला हुआ है तो उन्होंने इन्हीं लोगों पर आरोप लगाया है कि यही मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और यही मुझे जान से मारना चाहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button
Close