ताजा ख़बरें

दो जिलों को जोड़ने वाली मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सड़क सुरंग बनकर तैयार

सीधी- मध्यप्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन सुरंग (टनल) रीवा-सीधी की मोहनिया घाटी में बनकर तैयार हो गयी है। यह सुरंग रीवा और सीधी के बीच झांसी-रांची हाईवे 75 पर है। कैमूर पहाड़ के अंदर तैयार की गई है ।सुरंग 2.3 किमी लंबी है। सुरंग में 100 से ज्यादा हाईटेक कैमरे भी रहेंगे। जल्द ही पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित कर सकते हैं।
मोहनिया सुरंग पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र साबित होगी, इस टनल की खास बात यह भी है दिखने वाले इसे जादुई टनल भी कहते हैं इसकी बड़ी वजह यह है की रीवा जिले से प्रवेश करने पर सीधी में निकलती हैं सुरंग ,इधर सीधी से तरफ से प्रवेश करने पर सीधा रीवा जिले में पहुंचती हैं इसी वजह से इस टनल को लोग जादुई टनल कह कर खुश होते देखे जाते है। इस टनल के ऊपर से वाहनों के साथ नहर  भी गुजर रही है। इस टनल के शुरू होने के बाद रीवा से सीधी की दूरी करीब सात किमी तक कम हो जाएगी।
विशाल खबर के लिए सीधी से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिर्पोट

Related Articles

Back to top button
Close