3 करोड़ के धोटाले में सतना डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य सतेंद्र शर्मा सहित 3 को जेल, जानिए पूरा मामला

रीवा स्थित ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाकर डॉ सत्येंद्र शर्मा को जेल भेज दिया है मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू कोर्ट ने एक विशेष फैसला करते हुए तीन करोड़ के पारिश्रमिक एवं मानदेय घोटाले के आरोपी टीआरएस कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य रामलाल शुक्ला डॉ सत्येंद्र शर्मा और युसूफ खान को जेल भेजने का फरमान सुनाया है.
बताया गया कि कुछ साल पहले पारिश्रमिक एवं मानवीय घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू ने कोर्ट के समक्ष केस फाइल किया था इस केस में बताया गया था कि पारिश्रमिक एवं मानदेय घोटाले में लगभग 3 करोड रुपए की राशि का हेरफेर किया गया है इसमें ठाकुर रणमत प्रताप सिंह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य रामलाल शुक्ला डिग्री कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा और युसूफ खान को आरोपी बनाया गया था.
आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा सहित उक्त सभी आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेजने का फरमान सुनाया इसके परिपालन में उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है इस खबर के बाद शिक्षा जगत में हड़कंप मचा हुआ.




