ताजा ख़बरें

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी करोड़ों रुपयों की देंगे सौगात, 540 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का करेंगे शिलान्यास

जबलपुर- मध्य प्रदेश के जबलपुर को आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बता दे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 5,315 करोड़ रुपए सें अधिक की लागत से बनने वाली कुल 540 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी.के सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सहित कई दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

दरअसल, 5 हजार करोड़ रुपए सें अधिक की लागत से बनने वाली सड़क से जबलपुर सहित मंडला, डिंडोरी और नरसिंहपुर जिले भी लाभान्वित होंगे। जबलपुर जिले में 8 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है, जिनमें से कुल 3,332 करोड़ रुपए की लागत की साथ सड़कों की आधारशिला रखी जाएगी। इसके साथ ही एक सड़क का लोकार्पण हो रहा है जो कि NHAI द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरण नदी से सिंधु नदी तक की 4 फोर लेन सड़क है, जिसकी लंबाई 53 किलोमीटर है। यह सड़क कुल 722 करोड़ रुपए की लागत से बनाकर तैयार की जाएगी। इसके अलावा, जबलपुर से कुंडम, बरेला से मानेगांव, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग ,राष्ट्रीय राजमार्ग से कुश्नेर, कुश्नेर से अमझर और कुंडम से निवास सड़क सहित जबलपुर एलिवेटेड कॉरिडोर एक्सटेंशन का भी लोकार्पण किया जाएगा।

जबलपुर शहर के सभी दिशाओं में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग मिलते हैं। प्रस्तावित 112 किलोमीटर की बाहरी रिंग रोड सभी राष्ट्रीय राजमार्ग को कनेक्ट करती है। जब यह सड़क बन जाएगी तो शहर के आंतरिक दबाव को कम करेगी। बता दे सड़क के ज्यामितीय सुधार से यात्रा सुगम एवं सुरक्षित होने के साथ यात्रा समय में कमी आएगी।

साथ ही, लोग जो इन जगहों पर घुमने के ख्याल से यहां आते हैं, यहां के कुछ प्रमुख स्थल है जैसे – विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट, अमरकंटक, कान्हा नेशनल पार्क आदि जगहों पर उन्हें पहुंचने में आसानी रहेगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ा जाएगा। जिससे दोनों राज्यों में सुगम सड़क बनेंगे। इसके साथ ही, ईंधन में भी बचत होगी। केंद्र सरकार की इन परियोजनाओं से औद्योगिक विकास, कृषि सहित रोजगार के अवसरों भी उत्पन्न होगें, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
Close