ताजा ख़बरें

MP Transfer: तबादलों का दौर जारी, सतना में 5 नायब तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, पढ़ें पूरी खबर

सतना- मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के थोक में तबादले किये है। बता दे सतना जिले में 5 नायब तहसीलदारों के को इधर-उधर कर दिया गया है। साथ ही, 3 नायबों की सतना में पोस्टिंग भी की गई है। रीवा से नायब तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, सीधी से रामदेव साकेत और कटनी से जितेंद्र पटेल को सतना पदस्थ किया गया है। सभी स्थानांतरण प्रशासकीय आधार पर किए गए हैं।

दरअसल, राज्य सरकार इन दिनों प्रदेश में लगातार फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को एक बार फिर आदेश जारी किए गए, जिसमें सतना के 5 तहसीलदारों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में में पदस्थ कर दिया गया। हालांकि, इसके बदले 3 नए तहसीलदारों को सतना में पदस्थ कर दिया है।

बता दे जिनका ट्रांसफर हुआ है उनमें आशुतोष मिश्रा, हिमांशु भलावी, अरुण यादव, दीपक कुमार द्विवेदी और अखिलेश प्रसाद शर्मा शामिल हैं, जिन्हें अब पन्ना, विदिशा, मंडला, देवास और रीवा कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close