ताजा ख़बरें

Delhi Murder Case : आफताब ने अमेरिकी क्राइम शो देखकर फ्रिज में स्टोर किए श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स

दिल्ली- दिल्ली से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसने सभी का दिल दहला दिया है। ये हत्या इतनी दर्दनाक थी जिसको सुन कर सभी के होश उड़ गए। दरअसल, एक प्रेमी ने बेरहमी से अपनी ही प्रेमिका का कत्ल किया और उसके 35 टुकड़े कर के अलग-अलग जगह फेंक दिए। ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। यह मामला 6 महीने पुराना बताया जा रहा है। दरअसल, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला नाम के युवक ने पहले तो यूपी से मुंबई में प्यार किया। उसके बाद लिविंग रिलेशनशिप में रहकर दिल्ली में उसकी दर्दनाक हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे शादी की वजह बताई जा रही है।

रात 2 बजे ठिकाने लगाएं रोज दो बॉडी के टुकड़े – 

दरअसल, जब लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवती ने शादी करने की बात कही तो आफताब आमीन पूनावाला नाम के युवक ने उसका कत्ल कर दिया। कत्ल इतना बेरहमी से किया गया कि युवक ने युवती के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। उसके बाद उन टुकड़ों को रोजाना रात 2:00 बजे दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाएं। वहीं बॉडी पार्ट्स की बदबू से बचने के लिए आफताब ने अमेरिकी क्राइम शो देखकर फ्रिज ख़रीदा और उसके अंदर बॉडी पार्ट्स को स्टोर किया। साथ ही बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था।

अमेरिकी क्राइम शो देखकर फ्रिज में स्टोर किए बॉडी पार्ट्स- 

बड़ी बात ये है कि रोजाना 18 दिन तक रात 2 बजे उठ कर वह शव के टुकड़े जंगल में फेंकने जाता था। पुलिस ने इस मामले में आफताब को शनिवार के दिन गिरफ्तार किया। जिसके बाद इस पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ। अभी आफताब को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

18 दिनों तक चला Delhi Murder Case का सिलसिला – 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर के साथ कई क्राइम मूवी देखी थी। उसके बाद इस दर्दनाक हत्या को अंजाम दिया। किसी को इस बात की भनक तक उस युवक ने नहीं लगने दी। बदबू को दबाने के लिए वह बड़ा फ्रिज तक खरीद कर ले आया। और बॉडी पार्ट्स को फ्रिज में रख दिए। पुरे बॉडी पार्ट्स को खत्म करने के लिए उसने 18 दिन लगा दिए।

 

Related Articles

Back to top button
Close