ताजा ख़बरें

Accident : शहडोल जा रही बस अंधे मोड़ पर पलटी, 32 घायल, एक की मौत

शहडोल- शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्रियों से भरी बस उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के पास आज सुबह पलट गई। जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है बस पलटने की वजह से 32 यात्री घायल हुए हैं। वही एक की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शहडोल में आज राष्ट्रपति का कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागरिकों से भरी बस जबलपुर प्रशासन की तरफ कंजई बढागर से शहडोल रैली में शामिल होने जा रही थी। लेकिन बीच में ही बस पलट गई। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। बस क्रमांक एमपी 20 पीए 2177 के साथ यह हादसा हुआ है। अंधे मोड़ पर बेकाबू होने की वजह से बस पलटने की खबर सामने आई है। इस बस में काफी यात्री सवार थे।

इस हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ केंद्र में भेजा। जब बस पलटने की खबर मिली तो अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दे, उमरियापान पकरिया गांव के पास मोड खतरनाक है। वहां एक्सीडेंट होने का डर रहता ही है। जैसे ही बस पलटने की खबर फैली तो भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की। ग्रामीणों ने ही पुलिस को इस खबर की सुचना दी। बस पलटने के बाद यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लग गई।

Related Articles

Back to top button
Close