ताजा ख़बरें

बक्सवाहा में बिना वन विभाग की अनुमति के एक भी पेड़ न काटा जाए : राष्ट्रीय हरित अधिकरण

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) भोपाल की खंडपीठ ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा में हीरा खनन के लिए वन विभाग की अनुमति के बिना एक भी पेड़ न काटा जाए।

न्यायिक सदस्य न्यायधीश एस के सिंह एवं विशेषज्ञ सदस्य कुमार वर्मा की युगलपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश शनिवार को दिए हैं और राज्य सरकार से चार सप्ताह में जबाब देने को कहा है। एनजीटी की वेवसाइट पर इस आदेश को गुरूवार शाम को अपलोड किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश वन विभाग के प्रमुख मुख्य संरक्षक यह सुनिश्चति करें कि बक्सवाहा के जंगल में हीरा खनन के लिए बिना वन विभाग की अनुमति के एक भी पेड़ न काटा जाए।

Related Articles

Back to top button
Close