ताजा ख़बरें

कर्मचारी-पेंशनर्स को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, जनवरी 2023 में DA में होगी बंपर वृद्धि, बढ़ेगा वेतन

देशभर के एक करोड़ कर्मचारियों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अगले साल 2023 में एक बार फिर से उनके महंगाई भत्ते में भारी वृद्धि देखी जाएगी। आंकड़े में हो रही बढ़ोतरी से महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है। हालांकि फिलहाल इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वही एआईसीपीआई आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से लेकर मार्च के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस वृद्धि से 47000 कर्मचारी और 63000 पेंशनर के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़कर 42 फीसद हो जाएंगे।

AICPI से DA का निर्धारण

इससे पहले श्रम मंत्रालय की तरफ से लगातार एआईसीपीआई आंकड़े जारी किए जा रहे है। हर महीने के अंत में जारी होने वाले इस आंकड़े में सितंबर महीने वृद्धि देखी गई है। जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 131.2 पहुंच गया है। जून से अब तक के बीच आंकड़े में 2.1 की वृद्धि देखी गई है।आगे आने वाले समय में महंगाई राहत और महंगाई भत्ते में इजाफा देखने को मिलेगा। DA में वृद्धि के लिए एआईसीपीआई आंकड़ों का बेहद महत्व है। 3 महीने से लगातार एआईसीपीआई आंकड़े में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सकारात्मक बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी की संभावना तेज हो गई है।

वेतन में होगी बढ़ोतरी

महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी के बावजूद कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन के आधार पर उनके महंगाई भत्ते में 720 रूपए की बढ़ोतरी देखी जाएगी जबकि अधिकतम वेतन 56000 पा रहे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में प्रति महीने 2276 रूपए का इजाफा देखने को मिलेगा। इस बढ़त से न्यूनतम बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को सालाना 8640 रूपए वेतन में बढ़ोतरी मिलेगी जबकि अधिकतम बेसिक सैलरी पा रहे कर्मचारियों को वेतन में सालाना 27312 रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close