भोपाल की होनहार क्रिकेटर सौम्या तिवारी भारतीय अंडर 19 में शामिल

भोपाल। मप्र की होनहार क्रिकेटर सौम्या तिवारी को लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिल रहा है। घरेलु क्रिकेट में बल्ले और गेंदबाजी के अलावा कुशल कप्तान की भूमिका निभा रही सौम्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम में उपकप्तान बनाया गया है। सौम्या ने अभी हाल में ही भारत ए की बतौर उपकप्तान की हैसियत से चतुष्कोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
भोपाल के अररेा क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट के गुर सीखने वाली 16 वर्षीय सौम्या तिवारी पिछले पांच सालों से भोपाल और मध्य प्रदेश के लिए लगातार खेल रही है। उसके प्रदर्शन पर इस वर्ष नेशनल कोचिंग सेंटर ( एनसीए) की नजर पड़ी यहां से सौम्या का करियर ट्रैक पर आ गया। एनसीए के विभिन्न टूर्नामें में सोम्या ने अपने खेल से प्रभावित किया है। यहीं कारण है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा भारत ए और भारत बी के बीच खेले गए चतुष्कोणीय सीरिज में भारत ए का उपकप्तान बनाया गया था। विशाखापटनम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सोम्या ने 28 रनों की साहसिक पारी खेली और टीम को सात विकेट से जीत दिलाकार चैंपियन बना दिया। लीग मुकाबलों में भी सौम्या का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। उल्लेखनीय है कि सौम्या प्रदेश की पहली खिलाड़ी है, जिसने भोपाल और मप्र के लगभग सभी आयु वर्ग में भाग लिया है। सौम्या के कोच सुरेश चेनानी ने कहा कि पहले दिन से सौम्या ने साबित कर दिया था कि वह देश के लिए खेलेंगी। क्रिेकेट के लिए वह समर्पित खिलाड़ी है, उसमें सीखने की बहुत ललक है। अभी अंडर 19 में खेल रही है। जल्दी ही सीनियर टीम में भी वह खेलेगी। सौम्या के पिता मनीष तिवारी ने कहा कि बेटी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रही है, हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात है, क्रिकेट के लिए उसके जुनून ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।




