ताजा ख़बरें

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 बोरी कोरेक्स सिरप की जब्त, पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश के सीधी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस प्रदेशभर में अवैध कारोबार, असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जमोड़ी पुलिस ने अवैध नशीली सिरप जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 44 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

8 नग बोरियां से मिली 960 शीशियां

जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि, घटना पड़खुरी गांव की है। जिसमें संतपहरी टोला में अज्ञात लोगों ने बोरियों में अवैध कोरेक्स सिरप रखें थे, जिसे बेचने की तैयारी थी। दबिश के दौरान पुलिस को 8 नग बोरियां मिली है। सभी बोरियों की जांच करने पर 100 एम.एल वाली 120-120 शीशियां, कुल 960 शीशियां मिली है, जिसकी बाजार की कीमत लगभग 1 लाख 44 हजार रुपए है।

 

Related Articles

Back to top button
Close