ब्रेकिंग न्यूज़

सतना से गिरफ्तार हुआ करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी

इंदौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सतना से आरोपी मोहित मंगनानी को किया गिरफ्तार किया है। निवेश के नाम पर करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी करने वाला एक एडवाइजरी फार्म के संचालक को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मोहित मंगनानी ने कुछ साल पहले वेल्थ आईटी ग्लोबल एडवाइजरी फार्म खोली थी। सेबी से बिना रजिस्ट्रेशन कराए एडवाइजरी कंपनी संचालित कर रहा था। जिससे फार्म के खिलाफ कई शिकायतो पुलिस के पास आ रही थी। आरोपी के खिलाफ इंदौर के विजय नगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी न केवल मध्यप्रदेश बल्कि जम्मू कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी धोखाधड़ी की है। इंदौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सतना से आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे और भी कई मामले में पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button
Close