ताजा ख़बरें

तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता 10 दिन में कर्जा माफ क्यों नहीं किया : शिवराज

भोपाल- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के कर्जमाफी के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता 10 दिन में कर्जा माफ क्यों नहीं किया? नाथ ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा था कि खरीद-फरोख्त से बनी शिवराज सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। फिर भी मुख्यमंत्री को झूठे बयान देने पड़ रहे हैं। जबकि विधानसभा में उन्हीं की सरकार ने यह आंकड़े प्रस्तुत किए थे। नाथ ने एक ट्वीट भी किया है कि किसानों की कर्ज माफी योजना शिवराज सरकार ने बंद कर दी। मैं किसानों को आश्वस्त करता हूं कि 10 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और एक-एक किसान का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। राहुल गांधी ने वादा किया था कि 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे, सवा साल मौका दिया उसमें भी नहीं कर पाए। अब टि्वटर की झूठी चिड़िया एक बार फिर उड़ गई।

नाथ ने कहा 18 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान ने एक किसान का कर्ज माफ नहीं किया। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि किसानों के साथ किए पाप और अत्याचार का प्रायश्चित करना चाहते हैं तो तत्काल किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा करें और प्रदेश के प्रत्येक किसान को कर्ज से मुक्त कर दें। मैं जानता हूं कि वह ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर आसीन हैं लेकिन लगता है कि वह इस पद पर रहकर झूठ बोलने का विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं। मध्य प्रदेश की जनता यह तो पहले से ही जानती है कि चौहान एक्टिंग करने में उस्ताद हैं।

अजा-अजजा प्रतिभागियों को कम अंक देने की जांच कराने की मांग
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महिला विशेष डाक्टरों की भर्ती में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की प्रतिभागियों को अन्य वर्ग के प्रतिभागियों की तुलना में कम अंक देने के मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार अजा-अजजा के साथ परीक्षा के अंक देने में भेदभाव कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close