कमलनाथ की घोषणाओं पर गृह मंत्री नरोत्तम का तंज़..”कसमें..वादे…प्यार…वफ़ा…सब बातें है, बातों का क्या…

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा रोज की जा रही घोषणाओं को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फिल्मी अंदाज में तंज़ कसा है। उन्होंने कहा है कमलनाथ आपके कसमे..वादे ..प्यार…वफ़ा सब बातें है, बातो का क्या। जनता आपका सच जानती है। कांठ कि हांडी वैसे भी एक बार ही चढ़ती है और वह चढ़ चुकी है।
चुनाव निकट आते कमलनाथ की झूठी घोषणाएं शुरू- नरोत्तम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव निकट आते ही कमलनाथ फिर से झूठी घोषणाएं करने में जुट गए है। कल कहा था कि हमारी सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे ,आज कह रहे है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देंगे। इससे पहले भी वह कई घोषणाएं कर चुके है। लगता है कमलनाथ भूल गए है कि कांठ की हांडी, एक बार ही चढ़ती है और वह चढ़ चुकी हैं। अब आपके लगातार झूठ बोलने से प्रदेश कि जनता भ्रमित नही होने वाली है। “झूठ बोले. कौआ काटे ” जैसी स्थिति बना रहे है आप।
“कसमे.. वादे..प्यार ..वफ़ा सब आपकी बातें है…बातों का क्या”
गृह मंत्री ने कहा कमलनाथ आपकी रोज नई नई घोषनाओं से तो एक पिक्चर का गाना याद आ जाता है..”कसमे.. वादे..प्यार ..वफ़ा सब आपकी बाते है…बातों का क्या।” इसी गाने की तर्ज़ पर आपने पिछली बार भी बहुत सारे वादे किए थे।’दस दिन में किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ कर देने, नही तो दस दिनों में मुख्यमंत्री बदल देंगे’ वाले भी आप थे। नौजवानों को रोजगार भत्ता देने वाले भी आप थे। लेकिन सत्ता मिलते ही इन्हें आपने किस तरह भुला दिया था, यह प्रदेश की जनता आज तक भूली नही है।
कमलनाथ ने सभी जनहितैषी योजनाओं पर डाला ताला -नरोत्तम
जनता यह भी नही भूली है। कमलनाथ ने कैसे आपने संबल योजना बंद कर गरीबों के साथ अन्याय किया था, वह यह भी नही भूली की आपने कन्यादान योजना में 51 हज़ार रुपए देने की झूठी घोषणा की लेकिन दिए एक भी नही दिए थे। आपने तो बीजेपी सरकार की सभी जनहितैषी योजनाओं पर ताला डाल दिया था। यह सब प्रदेश की जनता न आज भूली है न कभी नही भूलेगी।
नौजवानों का उडाया मजाक
गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश की जनता, खासतौर से नौजवानों को तो यह भी याद है कि आपने नौजवानों को रोजगार और नौकरी देने की घोषणाए की थी लेकिन उनके लिए ढोर चराओ, ढोल बजाओ जैसी योजनाएं लाकर उनका कैसा मख़ौल उड़ाया था। कमलनाथ प्रदेश की जनता कुछ नही भूली है। यह बात अलग है कि आप सब भूल गए है, चिंता नही करें आने वाले चुनाव में जनता आपको सब याद दिला देगी।




