ताजा ख़बरें
इंदौर में बिल्डर, ब्रोकर के यहां आयकर छापे

इंदौर- शहर में एक बार फिर आयकर विभाग ने रियल इस्टेट कारोबारियों को निशाना बनाते हुए दो बिल्डर, तीन दलाल और एक कालोनाइजर के यहां छापामारी की।
आयकर विभाग ने स्काय लक्जूरिया समूह के बिल्डर और कालोनाइजर गोविंद चावला और सचदेवा के साथ ही तीन दलाल राजेश खेमानी, संजय कासलीवाल और विजय ओसवाल के ठिकानों पर छापामारी की। छापे के दौरान विभाग को चावला और सचदेवा के घर और दफ्तरों से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले, वहीं तीनों दलालों से भी डायरियां जब्त हुईं।
हाईलिंक प्रोजेक्ट के कालोनाइजर गुप्ता भी घेरे में
बांगड़दा से लेकर पश्चिमी क्षेत्र तक बड़े पैमाने पर कालोनाइजेशन करने वाले हाईलिंक प्रोजेक्ट के कालोनाइजर वीरेन्द्र गुप्ता को भी आयकर ने निशाना बनाया है। गुप्ता शहर के बाहर हैं। उनके घर से भी दस्तावेज जब्त हुए।




