जाह्नवी कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट हो रहा है वायरल, दिखा ग्लैमरस अंदाज
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके द्वारा शेयर तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं।
जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है। सामने आई इन तस्वीरों में उन्होंने व्हाइट कलर का डैनिम शर्ट पहना हुआ है। लाइट मेकअप के साथ उनके बाल खुले हुए हैं। उनका ये शानदार अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। इस तस्वीर को फैंस द्वारा 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
बता दें कि, जाह्नवी कपूर ने इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया पर अपनों बोल्ड फोटोज शेयर कर चुकी हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बोल्ड फोटोशूट कराया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। उन्होंने अपने सोशल एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी।
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में:
वहीं अगर जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो जाह्नवी आखिरी बार फिल्म ‘रूही’ में नजर आईं थी। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसपर एक दुष्ट आत्मा का साया होता है। जाह्नवी कपूर जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा जाह्नवी, करण जौहर की फिल्म ‘तख़्त’ में भी नजर आने वाली हैं।