ताजा ख़बरें

चौतरफा घिरे कांग्रेस नेता राजा पटेरिया, पार्टी ने थमाया नोटिस, 3 दिन में जवाब मांगा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की मुश्किलें बढ़ रही हैं, आज  मंगलवार सुबह गिरफ़्तारी के बाद अब पार्टी ने राजा पटेरिया को नोटिस थमा दिया है, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्र प्रभाष शेखर ने पटेरिया को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या” कर दो वाले बयान ने राजा पटेरिया को अकेला कर दिया है, गृह मंत्री के निर्देश के बाद राजा पटेरिया के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज हुई और आज मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे पन्ना पुलिस ने राजा पटेरिया को उनके घर दमोह के हटा से गिरफ्तार कर लिया।

प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने पूर्व राजा पटेरिया के इस बयान को घोर आपत्तिजनक माना और इससे किनारा कर लिया साथ ही कहा कि ये पार्टी की विचारधारा नहीं है, हमगांधी के अहिंसा के सिद्धांत को मानते है, कमल नाथ के बयान के बाद अब पार्टी ने एक्शन भी लिया है।

पार्टी के संगठन प्रभारी चन्द्र प्रभाष शेखर ने आज राजा पटेरिया की गिरफ़्तारी के बाद उनको नोटिस थमाया है, नोटिस में लिखा है आपने पार्टी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया है, आपका ये कृत्य  घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है इसलिए आप तीन दिन में जवाब दें कि क्यों ना आपको कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित किया जाये है।

उधर भाजपा विधायक एवं प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस ने नोटिस को ट्वीट पर कांग्रेस पर तंज कसा है , उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक एवं निंदनीय शब्दों का प्रयोग किए जाने को लेकर आरोपी पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कांग्रेस अनुशासनहीनता की श्रेणी तो मान रहा है, तीन दिवस में जवाब भी मांगा जा रहा है, याने कि  बचाया जा रहा है यह सिर्फ लीपापोती तो नहीं है?

चौतरफा घिरे कांग्रेस नेता राजा पटेरिया, पार्टी ने थमाया नोटिस, 3 दिन में जवाब मांगा

Image

Related Articles

Back to top button
Close