ताजा ख़बरें

महाकाल लोक के बाद इंदौर के खजराना मंदिर से होगी 5जी सेवा शुरू

इंदौर- उज्जैन के श्री महाकाल लोक से कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जियो की 5जी सेवा शुरू की, जिसमें श्रद्धालुओं को 1जीबी डेटा फ्री भी मिलेगा। अब जनवरी में इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से 5जी सेवाएं शुरू हो सकती है, क्योंकि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन होना है।

मध्यप्रदेश में भी अब 5जी सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री की पहल पर ही उज्जैन से श्री महाकाल लोक से ही इसकी शुरुआत की गई और मुख्यमंत्री ने 5जी तकनीक से बना विशेष जियो ग्लास भी पहना, जिसे बड़ा उपयोगी भी बताया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रिलायंस जियो ने देश के कुछ प्रमुख और बड़े शहरों से 5जी सेवा की शुरुआत की है। अब मध्यप्रदेश में भी इसका श्री गणेश कल से हो गया और अब जनवरी में इंदौर से इसकी शुरुआत की जा रही है। रिलायंस जियो के संजीव अरोरा का कहना है कि पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते 5जी सेवा शुरू कर दी जाए। कल मुख्यमंत्री ने 5जी सेवा की शुरुआत करते हुए इसे एक नई क्रांति बताया और कहा कि इसकी ताकत से सरकार और समृद्ध तथा सशख्त मध्यप्रदेश का निर्माण करेगी।

 

Related Articles

Back to top button
Close