ताजा ख़बरें

रोजगार मेला की रंगत फीकी, मायूस होकर लौटे ज्‍यादातर युवा

भोपाल- रोजगार मेलों से अब बेरोजगारों का विश्वास उठता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें मेलों में रोजगार दिलाने का भरोसा तो मिलता है लेकिन उम्मीद के अनुरूप रोजगार नहीं मिल रहा है। दरअसल, शुक्रवार को रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया था। यहां पर निजी कंपनियां भी कम आईं और युवा भी कम ही पहुंचे, जो युवा पहुंचे तो उन्हें उनकी पढ़ाई और वेतन मांग के अनुसार नौकरी देने वाली कंपनियां नहीं थीं। वहीं जिन युवाओं ने कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन किया, उन्हें सिर्फ भरोसा दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया कि मेले में लगभग 400 लोग रोजगार के लिए पहुंचे। इनमें से कंपनियों ने सिर्फ 200 का प्राथमिक चयन किया है।

मेले में आधी कंपनियां ही पहुंचीं
रोजगार मेले में वन वर्कफोर्स, एचडीएफसी, पेटीएम, ग्रोफास्ट, सर्विसेज, टेक्नोटास्क, एलआइसी आफ इंडिया, क्रेडलोन, शंभवीं पुणे, आइएमपी एस सर्विसेस, श्यामग्रुप, टाइगर सिक्युरिटी एजेंसी, आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, श्री मां ग्रुप आदि निजी कंपनियों को बुलाया गया था। इनमें से लगभग आठ से दस ही कंपनियां मेले में पहुंची, जिनमें युवाओं ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इन कंपनियों ने मेग्नम बीपीओ के लिए टेली कालर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर, हेल्पर, सेल्स आफिसर एक्जीक्यूटिव, काल सेंटर एक्जीक्यूटिव, इंश्योरेंस एजेंट, फिल्पकार्ट डिकवरी एक्जीक्यूटिव, मल्टीपल प्रोफाइल आदि पदों पर भर्ती देने का वादा किया था। साथ ही आठ से 20 हजार रुपये तक वेतन भी देने की बात कही थी।
मैंने सीए की पढ़ाई पूरी कर ली है। रोजगार मेले में कंपनियों के आने के बारे में पता चला था। इससे मैं यहां नौकरी के लिए आवेदन करने आया था, लेकिन मैंन जो पढ़ाई की है उस हिसाब से एक भी कंपनी नहीं है।
– अनुज श्रीवास, बरखेड़ी
मैंने बीएससी कंप्यूटर से पढ़ाई की है। वहीं आइटीआइ भी पूरी हो चुकी है। अब रोजगार की तलाश में हूं, यहां मेले में आवेदन करने आया था कंपनी ने आवेदन लेकर रख लिया है और बाद में आने के लिए कहा है।
– केशव पंथी, दीवानगंज
मैंने बीकाम पूरा कर लिया है अब एमए कर रहा हूं। रोजगार मेले में आईं कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन करने आया था। यहां आठ हजार से 20 हजार तक वेतन देने का वादा किया था। अभी बायोडाटा लेकर रख लिया है और बाद में बताने के लिए कहा है।
– सचिन अहिरवार, बरखेड़ी

Related Articles

Back to top button
Close