ताजा ख़बरें

मप्र की माही, श्रुति और मंजू फाइनल में, लवलीना और निकहत भी जीती

भोपाल- छटवीं एलीट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप में ओलिंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहन ने मप्र की जिज्ञास राजपूत को हराकर धमाकेदार अंदाज में खिताब मुकाबले में प्रवेश किया। विश्‍व चैंपियन तेलंगाना की निकहत जरीन, मप्र की माही लांबा, मंजू बाम्‍बोरिया और श्रुति यादव ने भी अपने अपने आयु वर्ग के मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मप्र दिव्‍या पवार, राधा पाटीदार, अंजली शर्मा, जिज्ञासा राजपूत व पूर्णिमा राजपूत को हार का सामना करना पड़ा अब उन्‍हें कांस्‍य पदक से संतोष करना पडे़गा।

स्‍थानीय टीटी नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट भवन में खेली जा रही बाक्सिंग चैंपियनशिप के 70-75 मिडिल वेट इवेंट में टोक्‍यो ओलिंपिक की पदक विजेता लवलीना का सामना मध्‍य प्रदेश अकादमी की जिज्ञास राजपूत से हुआ। इसमें लवलीना ने 5-0 से जीत दर्ज की। 45 – 48 किग्रा में वर्ल्‍ड चैंपियन तेलंगाना की निकहत जरीन ने भी एआइपी की शिवेंद्र कौर पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मध्य प्रदेश की श्रुति यादव ने लाइट मिडिल वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में रेलवे की ज्‍योति को 4 -1 से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्‍की की। मप्र की माही लाम्‍बा ने उप्र की रिंकी शर्मा पर आसान जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। वेल्‍टर वेट में मप्र की मंजू बाम्‍बोरिया ने पंजाब की कोमलप्रीत कौर को पराजित कर फाइनल का टिकट पक्‍का किया।

मप्र की अंजलि शर्मा को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में रेलवे की मंजूरानी के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। उन्‍हें कांस्‍य पदक से संतोष करना पड़ा। वेदर वेट वर्ग में पूर्णिमा राजपूत को हिमाचल की विनाक्षी से हार का सामना पड़ा। 50-52 किग्रा में एसएससीबी की साक्षी ने मध्य प्रदेश की राधा पाटीदार को 5-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई, वहीं राधा को अब कांस्‍य पदक से संतोष करना पडेगा। 52-54 किग्रा में रेलवे की शिक्षा ने मप अकादमी की दिव्या पवार को आसानी से हराया। दिव्‍या को भी अब कांस्‍य पदक से संतोष करना पडेगा।

इनके बीच होगा खिताबी मुकाबला

 

मंजू रानी, रेलवे वि एस कलावानी, तमिलनाडु

 

निखित जरीन तेलंगाना वि अनामिका, रेलवे

 

ज्‍योति, रेलवे वि साक्षी, एसएससीबी

 

सुनीता हिमाचल प्रदेश वि शिक्षा, रेलवे

 

विनाक्षी हिमाचल प्रदेश वि मनीषा हरियाणा

 

सिमरनजीत कौर पंजाब वि पूनम रेलवे

 

साक्षी चोपड़ा रेलवे वि माही लाम्‍बा मप्र

मंजू बाम्‍बोरिया मप्र वि अंकशिता बोरो असम

 

सनामाचा चानू मणीपुर वि श्रुति यादव मप्र

 

अरुंधति चौधरी वि लवलीना बोरगोहन मप्र

 

स्‍वीटी हरियाणा वि अनुपम रेलवे

 

नुपूर रेलवे वि मोनिका अआइपी

Related Articles

Back to top button
Close