ताजा ख़बरें
मध्यप्रदेश के विधायक के कामकाज की रिपोर्ट आज मोदी तक पहुंचेगी

भोपाल- पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विधायकों से वन टू वन चर्चा की और उनकी रिपोर्ट तैयार की है इसी रिपोर्ट के आधार पर अगले विधानसभा चुनाव में टिकट तय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर विधायकों की तैयार की गई रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। साथ ही आज इन्दौर में होने वाले प्रवासी सम्मेलन और ग्लोबल सम्मीट पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा होगी। शिवराज पार्टी अध्यक्ष जेपी लड्ढा, गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में होने वाले संभावित फेरबदल को लेकर इन मुलाकात को अहम माना जा रहा है।




