ताजा ख़बरें

तेजी से हो रहा धर्मांतरण, लालच देकर बनाया जा रहा क्रिश्चियन…!

विश्व हिंदू परिषद् शहडोल द्वारा जिले के अंदर हो रहे ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिश्चियन मिशनरियों के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के भोले भाले लोगों का धर्मांतरण व शोषण रोका गया वा प्रशासन को सूचना देकर कार्रवाई की माँग की गई

दिनांक 25 दिसंबर को केशवाही क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली लगभग 45-46 गांव मे लोगों को एकत्रित कर धर्मांतरण का कार्य चल रहा है जबरदस्ती लालच देकर या अन्य तरीके से दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर विहिप बजरंग दल द्वारा ग्राम जरवाही में मुन्नू लाल बैगा के निज निवास पर पास्टर बुद्धसेन सिंह द्वारा ग्राम देवरी,धनगमा,जरवाही ग्राम के ग्रामीणों को एकत्रित कर बाइबिल वितरित की जा रही थी एवं धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था और केशवाही थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शिव चौधरी के निज निवास पर पास्टर शिव चौधरी द्वारा ग्राम धनौरा, जमुनिया,कोतमा गोविंदा कॉलरी, कोठी, खामीडोल, गिरवा,बरटर, छुल्हा टोला,रजबंधा,लौहासुर के ग्रामीणों को एकत्रित करें धर्मांतरण का कार्य चल रहा था जिसकी सूचना प्रशासन को देकर धर्मांतरण कराने वाले पास्टर एवं अवैध रूप से घरों  मे चंगाई सभा संचालित करने वालो  के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

अशोक त्रिपाठी “माधव”
  शहडोल मध्यप्रदेश

Related Articles

Back to top button
Close