ताजा ख़बरें

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता जी को व्यापारी संघ अध्यक्ष, सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पवन जी ताम्रकार ने ताम्रकार समाज सम्मेलन में मुख्य 4 ट्रेनों के अस्थाय हाल्ट के लिए सहृदय धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

श्री पवन ताम्रकार जी,संघ के सचिव डॉक्टर शुशील गुप्ता जी और संघ के सदस्य राजकुमार ताम्रकार  ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक जी को दिया।  साथ ही  गोदिया, बरौनी ट्रेन के स्टापेज के लिए भी महाप्रबंधक जी से बात किया गया उन्होंने कहा है इस विषय में महाप्रबंधक जी ने ऊपर बोर्ड में बात करने का आश्वासन दिए साथ ही अध्यक्ष जी ने बंद हुई ट्रेन के कारण आम जनमानस को हो रही असुविधा से भी अवगत कराया। साथ ही ये भी बतलाया की आमजन में भारी आक्रोश है स्कूल कॉलेज में जाने वाले बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, आगामी समय में यदि ट्रेन का स्टापेज नही होता तो नगर की समस्त जनता, किसान यूनियन, व्यापारी संघ जनवरी माह में जन  आंदोलन करेंगी इसके लिए व्यापारी संघ,और किसान यूनियन का ज्ञापन महाप्रबंधक महोदय को दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close