नगरपालिका बिजुरी में करोड़ों के गबन मामले में मीना कोरी निलंबित!
तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने पेश की थी वस्तुस्थिति रिपोर्ट और सेजकर कमेटी के जांच रिपोर्ट में हुई कार्यवाही!

अनूपपुर नगरपालिका बिजुरी में करोड़ों के गबन मामले में मीना कोरी निलंबित तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने पेश की थी वस्तुस्थिति रिपोर्ट और सेजकर कमेटी के जांच रिपोर्ट में हुई कार्यवाही!
अनूपपुर जिले में भ्रष्टाचार के नित नए आयाम सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला बिजुरी नगर पालिका में आया था जब तत्कालीन सीएमओ मीना कोरी पर करोड़ो रूपये के फर्जी तरीके से भुगतान कहे य गबन के आरोप लगे थे और इस घोटाले में खूब हंगामा भी बरपा पर अब जा कर इस मामले में कई जांचों के बाद ये साफ हुआ कि सात करोड़ से ऊपर के भुगतानों में मीना कोरी ने लापरवाही बरती या फिर कूटरचित तरीके से परिषद के पैसों को निपटाया और कल मीना कोरी को आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग भारत यादव ने निलंबित किया अब सवाल यह उठता है कि इतने बड गवन मामले में क्या निलंबन कोई कार्यवाही है, अब जो राशि का बंदर बांट हुआ इसकी वसूली किस से की जायेगी अब भी सवाल बना हुआ है!
इस मामले में अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने तत्कालीन अनूपपुर नगर पालिका के सीएमओ ज्योति सिंह को जांच अधिकारी बनाई थी और उस समय ज्योति सिंह डूडा प्रभारी के साथ साथ बिजुरी नगरपालिका की सीएमओ भी थी ज्योति सिंह के वस्तुस्थिति रिपोर्ट और सेजकर कमेटी के आंशिक रिपोर्ट के बाद आज ही मध्यप्रदेश विधानसभा में जिले के दो काग्रेस विधायक कोतमा के विधायक सुनील सराफ और पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के प्रश्नों का जवाब भी शासन को देना था ऐसा कहना गलत नही होगा कि चौतरफा दबाव के बाद कथित भर्ष्टाचार की इबारत लिखने वाली भ्र्ष्टाचार की मूर्ति कही जाने वाली तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी मीना कोरी ओ अबतक जिले से लेकर राजधानी तक के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहे संरक्षण का दोषी कौन कौन इस पर भी आयुक्त महोदय को उनपर भी जांच कर कार्यवाही करना चाहिए!




