ताजा ख़बरें

विदेशियों-प्रवासियों को आकर्षित करेगा मांडू उत्सव, उज्‍जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल

 भोपाल- नए साल का पहला माह (जनवरी) मध्य प्रदेश में पर्यटकों और रोमांच प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। इस माह प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को यहां की ऐतिहासिक धरोहर, कला-संस्कृति से परिचित होने के साथ मनोरंजन और रोमांच का अनुभव करने का मौका कराएगा। दरअसल, प्रदेश में दो बड़े आयोजन मांडू उत्सव व स्काई डाइविंग फेस्टिवल होने जा रहे हैं।

धार जिले में मांडू उत्सव का चौथा संस्करण सात से 11 जनवरी तक रहेगा। इसके साथ ही यहां 90 दिन तक टेंट सिटी एवं रोमांचक गतिविधियों का संचालन होगा। वहीं स्काय डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत पांच जनवरी से उज्जैन के दताना हवाईपट्टी पर होगी।

प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक इमारतों के लिए ख्यात शहर मांडू अब रोमांचक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है। प्रदेश की कला-साहित्य, संस्कृति को बढ़ावा देने एवं युवाओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मांडू उत्सव शुरू किया गया है। इस वर्ष का आयोजन खास है, क्योंकि प्रवासी भारतीय दिवस, जी-20 शिखर सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के तहत दुनियाभर से गणमान्य नागरिक मध्य प्रदेश में मौजूद रहेंगे।

ऐसे में उत्सव को प्रवासी भारतीय और विदेशियों के हिसाब से तैयार किया गया है। यहां आने वाले राजदूतों के लिए अलग टेंट सिटी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ई-फैक्टर इंटरटेनमेंट के सहयोग से आयोजित होने वाले मांडू उत्सव में पर्यटक हाट एयर बैलून में बैठकर ऊंचाई से शहर की खूबसूरती को निहार पाएंगे। ई-फैक्टर के सीईओ और सह संस्थापक जय ठाकोर ने बताया कि मांडू उत्सव में सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहेगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि भोपाल और उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल के पहले संस्करण की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। इसी को देखते हुए सुबह आठ से शाम पांच बजे तक दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इसका संचालन डीजीसीए एवं यूएसपीए प्रमाणित संस्था स्काय हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान उच्च मानकों के साथ प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से रोमांच प्रेमी 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी को देख सकेंगे। फेस्टिवल का समापन 15 जनवरी को होगा।

उत्सव की प्रमुख गतिविधियां

– लाइव म्यूजिक कांसर्ट

– हाट एयर बैलून राइड

– साइकिलिंग टूर, ट्रैकिंग

– साहसिक खेल व गतिविधियां

– कला व संस्कृति प्रदर्शनियां

– लाइट एंड साउंड शो

– ग्रामीण पर्यटन

– योग-ध्यान सत्र

– हेरिटेज वाक

– स्थानीय व्यंजन

Related Articles

Back to top button
Close