ताजा ख़बरें

मतदाता सूची में जुड़ेंगे 20 लाख से अधिक नए मतदाता

भोपाल- मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तैयार कराई गई मतदाता सूची में 20 लाख से अधिक नए मतदाताओं के नाम जुड़ेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष पुनरीक्षण अभियान में 35 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें 21 लाख आवेदन नाम जोड़ने, सात लाख नाम हटाने और इतने ही आवेदन संशोधन के लिए बूथ लेवल एजेंट को मिले थे।

गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसकी जानकारी देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संक्षिप्त पुनरीक्षण के माध्यम से नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रदेश के 64 हजार 100 मतदान केंद्रों पर एक माह तक बूथ लेवल आफिसरों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लिए थे। निर्वाचन अधिकारियों ने इनका निराकरण करके अंतिम सूची तैयार कर ली है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को अंतिम प्रकाशन कर सूची की सीडी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दे दी जाएगी। प्रयास यह किया गया है कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो जाएं।

जिन नामों के लेकर आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, उनका भी निराकरण कर लिया गया है। अभी तक प्रदेश में एक जनवरी 2022 की स्थिति में पांच करोड़ 35 लाख 421 मतदाता थे। एक जनवरी 2023 की स्थिति में प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आधार सूची रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button
Close