हनीट्रैप की सीडी में भाजपा के लोग थे- कमलनाथ

राजनीति में यूथ को मौका देने का प्रयास कर रहा मैं भी यूथ कांग्रेस से ही राजनीति में आया था मेरे मंत्रिमंडल में अधिकाधिक यूथ ही थे यह बातें मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सतना में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही । कमलनाथ सतना में आयोजित पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में जाने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा विंध्य में किसी भी नेता की उपेक्षा नहीं हो रही है हमारी अजय सिंह राहुल से रोज बात होती है कई बार ऐसा होता है कि परिवार में बैठा मां के करीब होता है और बेटी पिता के। एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेसी कोई पूछ नहीं रहा है हमारी सरकार अगर गिरी तो विधायक को खरीदा गया । कमलनाथ के शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा सरकार चलाने में और मुंह चलाने में अंतर है। निवेश के सवाल पर उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर विदेशी निवेश ना के बराबर है। हनी ट्रैप का जिन्न फिर से बाहर निकल आया इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि सीडी मैंने भी देखी है और और कुछ पत्रकारों ने भी देखी है लेकिन मैं मध्यप्रदेश की बदनामी नहीं करना चाहता था इस सीडी में भाजपा के लोग थे मैं किसी के पीछे नहीं पड़ा। एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि गुजरात में हमारा संगठन कमजोर है इसलिए कांग्रेस की हालत पतली हो गई लेकिन हिमाचल की भी चर्चा पत्रकारों को करनी चाहिए। कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की पहचान अब भ्रष्टाचार से है ।




