मप्र पुलिस के ‘ई-विवेचना एप’ में 24 हजार से ज्यादा प्रकरणों की डायरी, राष्ट्रपति ने दिया पुरस्कार

भोपाल – मध्य प्रदेश पुलिस के ‘ई-विवेचना एप’ को ‘ डिजिटल इंडिया अवार्ड 2022’ के ‘ डिजिटल इनिशिएटिव एट ग्रासरूट लेवल’ कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार (प्लैटिनम अवार्ड) मिला है। दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एडीजी चंचल शेखर को यह पुरस्कार दिया। इस दौरान एआइजी हेमंत चौहान, एआइजी प्रांजलि शुक्ला, निरीक्षक इंद्रा नामदेव और प्रधान आरक्षक सुरेंद्र रघुवंशी भी मौजूद थे। इस एप के माध्यम से 24 हजार से ज्यादा प्रकरणों की केस डायरी संधारित की जा चुकी है। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी लगन और मेहनत का प्रतिफल है।
एडीजी चंचल शेखर ने बताया कि सीसीटीएनएस (क्राइम एवं क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम) के माध्यम से थानों का कार्य डिजिटल हुआ है। स्मार्ट ( सेंसिटिव, मोबाइल, अलर्ट, रिलायबल और टेक सेवी) पुलिसिंग के तहत मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मैदानी स्तर पर पुलिसकर्मियों को डिजिटल टूल के रूप में ई- विवेचना एप विकसित कर उपलब्ध कराया गया है। विवेचक टैबलेट की सहायता से मौके पर ही वास्तविक समय में विवेचना कर सकते हैं, जिससे अपराध की विवेचना में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता आई है। इस एप की मदद से विवेचक घटनास्थल का विवरण जैसे- फोटो, वीडियो, गवाहों के बयान, घटनास्थल के वास्तविक निर्देशांक और केस डायरी की जानकारी सीधे सीसीटीएनएस में भर सकते हैं।




