MP में 2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ! जानिए किसने किया इतना बड़ा दावा…
भोपाल. मध्यप्रदेश में 2023 में क्या फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी ? कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री होंगे ? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दावा किया है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में एमपी में कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़कर 150 से 170 सीटें आएंगी. कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हम 150 से 170 सीटें लेकर आएंगे. कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. हम सभी यही चाहते हैं. दिग्विजय सिंह से लेकर एक-एक कार्यकर्ता कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा. कमलनाथ से बीजेपी डरी हुई है. यही डर है कि खुद के खेमे को देखने की वजह उनकी नजर कांग्रेस पर रहती है. हमने भी बीजेपी का सर्वे कराया है. सबसे ज्यादा भ्रष्ट शिवराज और सिंधिया हैं.
सरकार पर साधा निशाना
जीतू पटवारी ने कहा आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाक़ात की. इस मौक़े पर मौजूदा प्रदेश के हालातों पर विस्तार से चर्चा की गई. कोविड से हुई मौतों को लेकर भी कमलनाथ ने राज्यपाल से चर्चा की और बताया कि सरकार ने कोविड से मरने वाले लोगों के लिए मुआवज़े की बात की थी. मगर अभी तक कोई दिशा स्थिति स्पष्ट नहीं है. एससी एसटी लोगों के साथ अत्यचारों के बारे में भी राज्यपाल को जानकारी दी. चाहें नेमावर की घटना हो चाहें प्रदेश के अन्य जिलों की. अत्याचार करने वाले लोगों को सरकार का संरक्षण हैं. बेरोज़गारी की वजह से आज नई उम्र के लोग भी क्राइम की तरफ़ रुख़ कर रहे हैं. किसानों के हालात पर कहा आज प्रदेश के सभी किसान परेशान हैं. ब्लैक में बीज लेना पड़ रहा है. उसके बाद वह खेती कर रहा है.