ताजा ख़बरें

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले पीएम मोदी ‘इंदौर स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी’

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंच चुके हैं और यहां संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ साथ स्वाद की राजधानी भी है। इंदौर में 8 जनवरी से प्रारंभ हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भी इंदौर पहुंच चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने इंदौर को बताया ‘स्वाद की राजधानी’

17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां शिरकत कर रहे हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में उनके पहुंचने पर जनसमूह ने हर्ष भरे स्वर में उनका स्वागत किया। मोदी-मोदी के नारों से सभागार गूंज उठा। यहां संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंदौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये शहर सिर्फ स्वच्छता की ही नहीं, स्वाद की भी राजधानी है। उन्होने कहा कि ‘साबूदाने की खिचड़ी, कचौरी,  समोसे, शिकंजी..जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रूका। और जिसने इन्हें चखा उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा। इसी तरह छप्पन दुकान तो प्रसिद्ध है ही, सराफा भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं।’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेउन्होने कहा कि करीब 4 वर्षों के बाद प्रवासी भारतीय सम्मेलन एक बार फिर अपने मूल स्वरूप में अपने पूरी भव्यता के साथ हो रहा है। अपनों के साथ आमने-सामने की मुलाकात का, आमने-सामने की बात का अपना अलग आनंद भी होता है और उसका महत्व भी होता है। उन्होने कहा कि मैं आप सभी का 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से अभिनंदन-स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘स्वदेशों भुवनत्रयम। हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है। मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु बांधव है। इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था। हम दुनिया के अलग अलग कोने में गए। हमने सभ्यताओं के समागम के अन्यतम महत्व को समझा। हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए, अलग अलग देशों अलग अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझा समृद्धि के रास्ते खोल सकते हैं भारत ने और भारतीयों ने करके दिखाया।’

Related Articles

Back to top button
Close