ताजा ख़बरें

नगर निगम के अधिकारी की फर्जी आइडी बनाकर 79 लाख ठगे

भाेपाल- नगर निगम की दुकान दिलानें के नाम पर एक शातिर प्रापर्टी ब्राेकर ने ठेकेदार और उसके दाेस्त से 79 लाख रुपये ठग लिए। भराेसा जमाने के लिए उसने नगर निगम के अधिकारी की फर्जी आइडी बनाकर अपने साथियाें का परिचय नगर निगम के अधिकारी और बाबू के रूप में दिया था। पुलिस ने मुख्य आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार पांच लाेगाें की तलाश की जा रही है।

काेतवाली थाना पुलिस के मुताबिक काेटरा सुल्तानाबाद निवासी 31 वर्षीय आदिल जावेद ठेकेदारी करते हैं। वर्ष-2019 में वह किसी काम से अपने दाेस्त इमरान के साथ चौकी इमामबाड़ा,अलीगंज स्थित नगर निगम के कार्यालय गए थे। वहां उन्हें अजीमउद्दीन नाम का व्यक्ति मिला। उसने आदिल और इमरान काे बताया कि नगर निगम में उसकी अधिकारियाें से अच्छी पहचान है। वह नगर निगम की मौके की दुकानें कम कीमत में उन्हें दिलवा सकता है। भराेसा जमाने के लिए उसने अपने साथियाें काे साथ भेजकर कुछ दुकानें दिखा भी दीं। साथ ही नगर निगम के अधिकारी, बाबू के नाम की फर्जी आइही बनाकर अपने साथियाें का परिचय नगर निगम के अधिकारियाें के रूप में करा दिया। इससे आदिल और इमरान काे अजीमउद्दीन पर भराेसा हाे गया। दाेनाें ने उसे 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद अजीमउद्दीन ने कुछ नकद और कुछ चेक के माध्यम से दाेनाें से 79 लाख रुपये ले लिए। उसके बाद भी जब दुकानें नहीं मिलीं, ताे उन्हाेंने अजीमउद्दीन से पूछताछ की, ताे एक साल तक वह काेराेना संक्रमण के कारण काम रुकने की बात कहकर टालता रहा। समय अधिक बीत जाने पर आदिल और इमरान काे कुछ शक हुआ ताे उन्हाेंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच सामने आया कि शातिर अजीमउद्दीन के नगर निगम के अधिकारियाें की फर्जी आइडी बनाकर धाेखाधड़ी काे अंजाम दिया है। इसके बाद अजीमउद्दीन और उसके साथी नईमउद्दीन, रामभराेेसे, चांद, हनीफ एवं ओमप्रकाश के खिलाफ ठगी, जालसाजी का केस दर्ज कर अजीमउद्दीन काे गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Close