पूर्व मुख्यमंत्री भी डरते हैं योगी से

भय या डर किसे कहते हैं इसे आप उत्तर प्रदेश में देख सकते। योगीराज में चोर उचक्के अपराधी तो डर ही हुए थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी डरे डरे से नजर आते हैं उन्हें उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भरोसा नहीं जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुझे चाय पीने के लिए कहा तो उन्होंने कहा मैं आपकी चाय नहीं पी सकता जहर दे दोगे तो।
अपने ही राज्य की पुलिस पर अविश्वास: डरे-डरे से पूर्व सीएम, अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय की चाय पीने से किया मना,बोले जहर दे दोगे तो! यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होने पुलिस पर अविश्वास जाहिर करते हुए वहाँ की चाय पीने से मना कर दिया। वे बोले “हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। ज़हर दे दोगे तोड़ हमें भरोसा नहीं है।
समाजवादी पार्टी (सपा ) के ट्विटर अकाउंट के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को अभद्र भाषा के लिए यूपी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसका विरोध करने के लिए सडक़ पर उतर गए। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसी मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने चाय पीने से इंकार करते हुए कहा “हम यहां की चाय नहीं पियेंगे! हम अपनी चाय लाएंगे,कप आपका ले लेंगे! हम नहीं पी सकते ये,ज़हर दे दोगे तोड़ हमें भरोसा नहीं है,हम बाहर से मंगा लेंगे।




