ताजा ख़बरें

रिश्वतखोरी के आरोपित रेलकर्मी को सीबीआइ ने रिमांड पर लिया

भोपाल- रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार भोपाल रेल मंडल कार्यालय के कार्मिक विभाग के कार्यालय अधीक्षक मुकेश भगत को सीबीआइ ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। यहां से सीबीआइ ने पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है।

कर्मचारी के घर देर रात तलाशी हुई

कर्मचारी के घर में जांच एजेंसी ने सोमवार देर रात तक तलाशी भी की थी। घर से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनका परीक्षण किया जा रहा है। दो से तीन दिन में यह काम पूरा होने के बाद और जानकारी सामने आ सकती है।

20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी

भगत ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन बनाने व अन्य दावा राशि देने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। कर्मचारी ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की। सीबीआइ ने भगत को डीआरएम कार्यालय में ही रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button
Close