ताजा ख़बरें

लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 4 कर्मचारी निलंबित, 32 की सेवा समाप्त, 108 को नोटिस

भिंड के गोहद नगर नगर में स्वच्छ भारत मिशन कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश पुरोहित ने सफाई दरोगा अशोक खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय गोहद नगरपालिका रहेगा।उनके स्थान पर सफाई दरोगा हरिओम को पदस्थ किया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी में लापरवाही पर कार्रवाई का दौर जारी है। आए दिन लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में भोपाल के एक सरकारी स्कूल शासकीय कन्या उमावि बैरागढ़ के प्राचार्य ने अपने अधिकार से बाहर जाकर 2 शिक्षिकाओं को स्कूल से कार्यमुक्त कर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) कार्यालय भेज दिया है।इस मामले में डीईओ ने प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और इसके नियम और निर्देशों की छायाप्रति मेरे समक्ष उपस्थित होकर तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है।

डीईओ ने कहा है कि अगर जल्द नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।वही भिंड के गोहद नगर नगर में स्वच्छ भारत मिशन कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश पुरोहित ने सफाई दरोगा अशोक खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय गोहद नगरपालिका रहेगा।उनके स्थान पर सफाई दरोगा हरिओम को पदस्थ किया है।

मध्य प्रदेश के इंदौर ने एसपी भगवतसिंह बिरदे ने 2 पुलिसकर्मियों एसआइ मुन्नालाल डोडियार और सिपाही संदीप कास्डे को निलंबित कर दिया है। मामला जिलें के मानपुर व बड़गौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। यह कार्रवाई गौवंश की तस्करी मामले में रुपए देकर लोगों को छोड़ने पर की गई है। दोनों पुलिसकर्मियों पर तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगा है। तीन गौवंश की मृत्य हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने आदेश में लिखा कि जिस वाहन (एमपी 09जीजे 0197) में पशु भरे थे, उसे पुलिसकर्मियों ने बगैर कार्रवाई के छोड़ा है, जबकि बाद में मानपुर थाना में केस दर्ज करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
Close