ताजा ख़बरें

प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले यंग अचीवर्स से सीएम शिवराज आज करेंगे संवाद

भोपाल- स्वामी विवेकानंद की 160वीं जन्मजयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं से सीधे जुड़कर प्रदेश के विकास की योजना पर परिचर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार शाम सात बजे आयोजित यंग अचीवर्स टाउन हाल कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धि प्राप्त करने वाले लगभग 400 युवा शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग सहित कुल 14 विभागों के ऐसे युवा शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है।

विदेश के प्रतिभाशाली युवा आनलाइन जुड़ेंगे
विदेश में रहने वाले कुछ प्रतिभाशाली युवा इस कार्यक्रम से आनलाइन जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री इन यंग अचीवर्स से प्रदेश के विकास पर चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश को शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित करेंगे ।
पूरे प्रदेश से युवाओं का किया चयन
उच्च शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम में यंग अचीवर्स के चयन के लिए विभिन्न विभागों से नाम मांगे थे। इस आधार पर विभिन्न विभागों ने उनके यहां संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सफलता अर्जित करने वाले चुने हुए युवाओं की सूची तैयार की है। विभागों द्वारा इसके लिए ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया गया है, जिन्होंने प्रदेश, राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई अवार्ड, सम्मान एवं विशेष उपलब्धि हासिल की है या फिर उन्होंने अपने देश एवं समाज के हित में कोई विशेष योगदान दिया हो। शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन यंग अचीवर्स की उपलब्धियों पर एक बुकलेट भी तैयार की गई है। विभाग द्वारा यंग अचीवर्स के वीडियो भी तैयार किए गए हैं। इनमें से अधिकतर युवा मुश्किल परिस्थितियों से जूझ कर यहां तक पहुंचे हैं। दरअसल विपरीत परिस्थितियों में भी समाज में नए आदर्श और कीर्तिमान गढ़ने वाले प्रदेश के इन यंग अचीवर्स के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी युवाओं को सकारात्मक संदेश देना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close