ताजा ख़बरें

‘बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना बुलडोजर तैयार है’, MP के मंत्री का विवादित वीडियो वायरल

भोपाल- नगर निकाय चुनाव का प्रचार करने गुना पहुंचे बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के एक वीडियो से विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो में वह कांग्रेस के पदाधिकारियों से बीजेपी में शामिल होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी में शामिल नहीं होते तो सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर तैयार है और उन्हें इस बुलडोजर का सामना करना पड़ेगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडयो
सिसोदिया ने बुधवार को गुना के रुठियाई कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल सिसोदिया 20 जनवरी को होने वाले राघौगढ़ नगर निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान पंचायत मंत्री ने कहा कि बीजेपी शासित कई अन्य राज्यों में प्रशासन अपराधियों के अवैध घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपराध और अपराधियों के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतीक के रूप में इस पहल की प्रशंसा की है.

‘बीजेपी में आ जाओ वरना मामा का बुलडोजर तैयार है’
महेंद्र सिंह सिसोदिया का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे कह रहे हैं, “देखो भइया जो भी कांग्रेसी लोग हों वो धीरे-धीरे बीजेपी में आ जाएं, क्योंकि 2023 में भी बीजेपी की सरकार बन रही है. फिर देख लेना मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है.”

कांग्रेस ने किया सिसोदिया पर पलटवार
वहीं सिसोदिया पर पलटवार करते हुए गुना जिले के कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी ने बीजेपी की छवि को खराब किया है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया को अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए.विजयवर्गीय ने कहा कि राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को उन्हें चुनाव में करारा जवाब देगी. राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके बेटे जयवर्धन सिंह स्थानीय यहां से विधायक हैं.

Related Articles

Back to top button
Close