ताजा ख़बरें

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेलकी 822 में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

सीधी- रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेलकी में 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस के रुप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्ययन रत बालक बालिकाओं द्वारा लम्बी कतार में प्रभात फेरी की गई, प्रभात फेरी में देश के वलिदानी “अमर शहीद महान पुरूषों “के नारो के जय घोष के साथ देश भक्ती गानों से गांव की गलियों में उठती रही गूंजे। विद्यालय में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ स सम्मान विधान पूर्वक किया गया ध्वजा रोहण।
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के शुरुआत में बालिकाओं द्वारा सामूहिक स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि, एवम ग्राम पंचायत भेलकी से उपस्थित वरिष्ठ जनों का अभिनंदन किया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधशरण तिवारी जी द्वारा देश के उन सभी वीर सपूतों को याद करते हुए कहा की हम सब उन सच्चे सपूतो के ऋणी है जिनके बलिदानों के कारण हम सभी देश वासियों को यह आजादी प्राप्त हुई हैं। जिसे हम समस्त भारत वासिया गणतंत्र दिवस पावन पर्व के रूप में मनाते है। उन्होंने कहा अपने प्राणों की आहुती देकर जिन क्रांति कारियो ने यह आजादी हम सभी के हाथों सौंपी है हम सभी ऐसे सपूतों के ऋणी रहेंगे। श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन के अंतिम शब्दों में विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिऐ शिक्षकों का अटूट संघर्ष बताया है तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तारीफ में मुख्य अतिथि श्री तिवारी जी द्वारा महिला शिक्षिका श्रीमती अर्पणा पाण्डेय एवं उनके अन्य सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देते हुऐ उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं सहित आने वाले समय में गांव एवम विद्यालय का नाम रोशन करने का प्रयास करते रहने के लिऐ प्रोसाहित किया।

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बब्लू तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में लोकतंत्र में जनता जनार्दन के अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों में प्रकाश डालते हुए नन्हें मुन्ने बच्चों को देश की भविष्य बताया। बब्लू तिवारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को पुरुस्कार वितरण किया गया और साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य वरिष्ठ जनों को डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय स्टाप, जगदीश तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, कृष्णपाल पाण्डेय, पुनीत पाण्डेय, शिवकुमार पाण्डेय कृष्ण कुमार तिवारी, पंडित बाल कृष्ण प्यासी, लालजी तिवारी (व्यास जी) यज्ञनारायण तिवारी, अंबिकेश्वर प्रसाद तिवारी, मुनेंद्र तिवारी, नरेंद्र रमेश तिवारी, बिरेंद्र पाण्डेय रामाधार कोरी रामकरण पटेल, राजकुमार रजक, चरकू रावत गिरजा, भोले सिंह शंकर, छोटानी यादव, गजाधर पटेल शंकर तिवारी अभिनय पाण्डेय, धीरेंद्र, धरवेंद्र एवम सैकड़ों की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

सीधी से धीरेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close