ताजा ख़बरें

सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने सरकार की कराई किरकिरी

मध्यप्रदेश के अंदर ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी से सामंजस्य और समन्वय बनाने की कोशिश कर रहे हैं वही सिंधिया समर्थक मंत्री न सिर्फ सरकार की किरकिरी करा रहे हैं। बल्कि मंत्रियों के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी किरकिरी हो रही है। विशाल खबर में जानिए सिंधिया समर्थक किस-किस मंत्री कब-कब सरकार की किरकिरी कराई। सबसे पहले हम नाम लेते हैं राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का। राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था हालांकि बाद में महिला पलट गई लेकिन इस पूरे मामले में सरकार की पर्याप्त किरकिरी हुई। मामला सपा से जुड़ा हुआ था इसलिए मैं नहीं हो गया नहीं तो उमंग सिंघार की तरफ सुर्खियां बनने में टाइम नहीं लगता। दूसरे मंत्री का नाम है गोविंद सिंह राजपूत गोविंद सिंह राजपूत ।तब सुर्खियों में आए जब उनके साले ने उन्हें 50 एकड़ जमीन दान में दी थी। यह आरोप किसी कांग्रेसी या विपक्षी दल के नेता ने नहीं लगाया बल्कि यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के एक के सांसद के साले ने सार्वजनिक तौर पर लगाए । इतना ही नहीं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त इमरती देवी जी डबरा थाने में धरने पर बैठ गई वह टीआई को हटाने की जीत पर पड़ी हुई थी एडीजी के सामने ही इमरती देवी ने कह दिया था की डबरा टीआई लुटेरा है इतना ही नहीं इमरती देवी ने यहां तक कहा किसकी आई के ऊपर एक बड़े मंत्री का हाथ है। इमरती देवी को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है और अपनी ही सरकार में अपने ही मंत्री के माध्यम से एक टीआई पर बड़ा आरोप लगा रही है । समर्थक मंत्री सरकार के विरुद्ध जिस तरीके से हमलावर दिखाई देते हैं उतना तो कांग्रेश के विधायक भी हमलावर दिखाई नहीं पड़ते। सिंधिया समर्थक एक मंत्री है प्रद्दुम्न सिंह तोमर ग्वालियर इलाके से आते हैं उन्होंने ग्वालियर की सड़क खराब होने के कारण चप्पल त्याग दी थी बाद में उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथों से चप्पल पहनाई अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भाजपा की सरकार में ही एक मंत्री खराब सड़क का आरोप लगाकर चप्पल त्याग देता है अब इससे बड़ी मुसीबत सरकार के लिए समर्थक क्या पैदा करते । मंत्रियों के इन्हीं हरकत की वजह से भारतीय जनता पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने बीते दिनों भोपाल में इन मंत्रियों को नसीहत दी और कहा सुधर जाइए नहीं तो हमें सुधारना आता है।

Related Articles

Back to top button
Close