मंदिर में डेरा डाले बैठीं उमा बोलीं, मैं नही चाहती मेरी वजह से कांग्रेस को फायदा मिले

भोपाल- मप्र में शराब नीति बदलने को लेकर शनिवार दोपहर दो बजे से धरने पर बैठीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का धरना रविवार को भी जारी रहा है। इस दौरान रविवार को अयोध्या नगर स्थित मां दुर्गा पंचमुखी हनुमान भोले नाथ मंदिर में उनके समर्थकों की भीड़ दिनभर जमा रही। मंदिर के अंदर सुंदरकांड चल रहा था। यहीं भंडारे का आयोजन भी किया गया था, 500 से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया। उनका कहना है कि वह 31 जनवरी तक इस मंदिर में रहेंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके रुख से कांग्रेस को फायदा मिले।
बता दें कि मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर शराब को लेकर सख्त हैं। इसके खिलाफ उन्होंने राजधानी के अयोध्या नगर में स्थित मंदिर में डेरा जमा लिया है। उनका कहना है कि वह इसी मंदिर से 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा सुनेंगी। उनका कहना है कि जब तक नई शराब नीति की घोषण नहीं होती मंदिर में ही रहेंगी। उमा भारती ने कहा कि ‘उन्होंने पूर्ण तरीके से शराबबंदी की मांग कभी नहीं की है। यह भी कहा कि मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूरा भरोसा है कि वह नई और नियंत्रित शराबनीति लागू करेंगे। उमा भारती ने कहा कि वह नहीं चाहती है कि उनकी किसी भी बात का फायदा कांग्रेस को हो, इसलिए भाजपा को मप्र में नियंत्रित शराबनीति लागू करके 2003 में मिली रिकार्ड जीत को दोहराना चाहिए।




