ताजा ख़बरें

ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन से प्रभावित किसानों के अनशन का आज सोलहवां दिन

पश्चिम मध्य रेलवे की बेबसाइड देखें जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन

किसानो ने की मांग मड़वा में नौकरी देने कि सूची में 198 किसान नौकरी दी 20 किसान आश्रितों को वहीं वासा में 226 किसान आश्रितों को नौकरी देने की सूची दी 35 किसान आश्रितों को क्या यह न्याय है ? रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन सतना पन्ना रेल लाईन से प्रभावित किसानों के कृषि भूमि के अधिग्रहण के बाद नौकरी एवं ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन के अन्तर्गत रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना नई रेल लाईन से प्रभावित सभी जिलों के गांवों में रेलवे एवं राजस्व विभाग कैम्प लगा किसानों के भूमि अधिग्रहण, नौकरी , मौवजा एवं सभी समस्यायों का निराकरण करने सभी को नौकरी देने की मांग को लेकर शान्ति पूर्ण ढंग से अनशन जारी अनशन स्थल पहुंचे। भैय्या साहेब कुंवर कपिध्वज सिंह जी ने पश्चिम मध्य रेलवे एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया कि किसानों कि जायज मांगों को तत्काल पूरा किया जाय
रीवा से गोविन्दगढ भूमि का अधिग्रहण 2011-12 प्रभावित गांवों से रेल लाईन की मिट्टी, मुरूम, गिट्टी पड़ गई पटरिया बिछगयी लेकिन विस्थापित किसान परिवार के आश्रितों को सभी को नौकरी नहीं मिली।
कूछ बर्ष पहले पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के पूर्व महाप्रबंधक माननीय शैलेन्द्र सिंह जी रीवा आए थे। उनसे किसानों ने मांग कि थी की ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन सतना पन्ना रेल लाईन सतना रीवा लिंक एवं दोहरीकरण से प्रभावित किसानों के आश्रितों को नौकरी दी जाए। ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन के अन्तर्गत रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना नई रेल की सूची जारी की गई उसकी सूचना हमें भी दी गई।
किसान सुब्रत ने रीवा के सभी जनप्रतिनिधियों से एवं जिला प्रशासन से एवं सभी दलों के राजनेताओं से प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया है इस बेबसाइड को देखें https://wcr.indianrailways.gov.in पश्चिम मध्य रेलवे कि बेबसाइड के मुख्य विंडो में News&Updates लिंक पर विजिट कर News&Announcement.2020 पर देखें पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा सीधी सिंगरौली एवं सतना पन्ना नई रेल लाईन परियोजना के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण के आश्रितों को नौकरी दिए जाने के सम्बन्ध में दस्तावेज का सत्यापन वह पेपर स्क्रीनिंग, मेडिकल तथा नियुक्ति का संभावित शिडयूल कोविड महा मारी को देखते हुए तैयार किया था। जिससे स्पष्ट है कि वर्ष 2021 सितम्बर माह तक सभी को जिनका सूची में नाम था नौकरी मिल जानी चाहिए थी। लेकिन कुछ को मिली अभी सूची जो जारी की थी बहुत बाकी है सभी का सूची में नाम भी नहीं है।
पश्चिम मध्य रेलवे को महामहिम से लेकर सरपंच तक रेलवे के केन्द्रीय मंत्री से लेकर महाप्रबंधक, डीआरएम तक धरना मांग पत्र सौंप चुके हैं।
माननीय सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी, माननीय श्री गणेश सिंह जी माननीया श्रीमती रीति पाठक जी लोकसभा में माननीय श्री अजय प्रताप सिंह जी, माननीय श्री राजमणि पटेल जी ने राज्य सभा में ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन से प्रभावित किसानों को नौकरी की बात रखी बन्द प्रक्रिया को चालू करने की मांग कि किसानों ने अपने जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया किसानों में आशा जगी की नौकरी देने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। किन्तु आज तक नहीं शुरू हुई।
लगातार किसान मानसिक वेदना के शिकार होते रहे अनंत में शान्ति पूर्ण ढंग से अनशन करने का निर्णय लिया जिन किसानों की अधिक से अधिक या पूरी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। कैसे जीवन निर्वाह करें युवक जो नौकरी जल्द मिल जाएगी इन्तजार में आखिर कितना इन्तजार करें एक ही परियोजना मे दो मापदण्ड अपनाएं जा रहे कुछ को नौकरी कुछ को अभी तक नहीं बेबसाईड में सूची एक साथ अपलोड की गई। किसान में आक्रोश है रीवा से गोविन्द गढ़ रेल चलाने की बात रेलवे जनप्रतिनिधि करने लगे ये नहीं सोचा कि रीवा से वासा गोविन्द गढ़ तक जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उनकी समस्यायों का समाधान हुआ कि नहीं लगातार किसानों का प्रतिनिधि मंडल रीवा विधायक रीवा सांसद से मिलकर रीवा से गोविन्द गढ़ तक जो गांव रेल लाईन से प्रभावित हैं वहां राजस्व एवं रेलवे के द्वारा कैम्प लगा किसानों के भूमि अधिग्रहण एवं नौकरी कितने को मिली कितने बाकी है। जानकारी लेने की मांग करते रहे कुछ किया नहीं
2011-12 में भूमि का अधिग्रहण किया गया 2023 तक रीवा से गोविन्द गढ़ मिट्टी, मुरूम, पुल, गिट्टी, पड गई पटरी बिछगयी किसानों के खेत दो टुकड़ों में बट गये। एक पटरी के इस पार दूसरा पटरी के उस पार कैसे करेंगे खेती कैसे जाएंगे खेत सभी दिक्कतों से गुजर रहे। लेकिन जिन किसानों की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया सभी को नौकरी नहीं मिली? आखिर क्यों मड़वा में 198 किसान आश्रितों को नौकरी देने की सूची दी 20 लोगो को वहीं वासा में 226 किसान आश्रितोंकि सूची नौकरी दी 35को क्या यह न्याय है ?
समस्त केन्द्रीय रेल मंत्री मुख्यमंत्री ज़िला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग कि है कि ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन के अन्तर्गत रीवा, सीधी, सिंगरौली सतना पन्ना रेल लाईन से प्रभावित सभी जिलों के जहां से रेल लाईन गुजर रही है। उन सभी गावो में कैम्प लगा किसानों की समस्यायों का समाधान किया जाए। रीवा से गोविन्दगढ़ सभी किसानों के आश्रितों को तत्काल नौकरी दी जाय। आज आंदोलन कारी किसानों के बीच पहुंचे विशाल खबर संवाददाता धीरेंद्र पाण्डेय किसानों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं एवं उनके मांग पत्र के वारे में जानकारी ली।

धरना स्थल में प्रमुख रुप से वरिष्ठ किसान सुग्रीव सिंह जी, रामायण शर्मा, रामलखन, रामलोटन, राजबहोर, मुन्ना गुप्ता, निलेश पांडे, आशीष पांडे, राजेंद्र शर्मा, जगदीश कुशवाहा, राजमणि पटेल लाल बिहारी शर्मा महेंद्र पांडे एवं सीधी सिंगरौली सतना पन्ना के प्रभावित किसान उपस्थित रहे।

सीधी से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close