ताजा ख़बरें
वन विभाग की टीम पर बम से हमला

सागर- सागर रहली नौरादेही अभ्यारण सिंगपुर रेंज में वन माफियाओं पर लगातार हो रही कार्यवाहियों के चलते बौखलाए वन माफियाओं ने कल यहां पहुंची टीम पर बम से हमला कर दिया। यह हमला उस समय किया गया जब सिंगपुर रेंज का वन अमला वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकला था। जैसे ही अमला कठोतिया ग्राम देवरी थाना क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक वाहन के आगे बम फेंका गया। जिसके तेज घमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया और आग की चिंगारिया से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। धमाके के बाद अमला सहम गया और आसपास तलाश की लेकिन अंधेरा व कोहरा का लाभ लेकर बम फेंकने वाले आरोपी भागने में सफल हो गए।




