ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन से प्रभावित किसानों का बासा गोविन्द गढ़ में अनशन 18वा दिन

रेलवे ने उपेक्षा कर किसानों को अनशन के लिए मजबूर किया
चुने हुए विधायक सांसद रेलवे लगातार कर रहे किसानों की उपेक्षा।अनशनजारी रहेगा किसानो ने कहा
रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन से प्रभावित किसानों का शान्ति पूर्ण ढंग से अनशन का 18वा दिन रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना रेल लाईन से प्रभावित किसान उनके आश्रित लगातार अनशन स्थल मे पहुंच रहे हैं । भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने कहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे लगातार किसानों की उपेक्षा कर रहा है उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी आर एम से किया अनुरोध केन्द्रीय रेल मंत्री ,केन्द्रीय सरकार, मध्यप्रदेश सरकार जिला प्रशासन को दे सही जानकारी आखिर किसान क्यों कर रहे हैं अनशन किसानों का शौक नहीं भूमि अधिग्रहण के बारह साल बीत गये मिटी , गिट्टी, का निर्माण हो गया रेल की पटरी आविष गई रेल चलाने की योजना बन गई किंतु जिन किसानों ने अपनी कृषि भूमि रेलवे को 3 किसान परिवार के आश्रितों को नौकरी देने की बात का वेबसाइट में अपलोड कर के भी नौकरी नहीं दी लगातार किसान परिवार माताएं बहने बुजुर्ग किसान सभी अनशन में हैं लगातार उनकी अनदेखी जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि आखिर क्यों कर रहे हैं समझ से परे है माननीय महाप्रबंधक जी सभी को सही जानकारी दें आखिर किसान अनशन में क्यों है? किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सभी सांसद सभी विधायक सभी जिलों के कलेक्टर कमिश्नर सभी सरपंचों ,जनपद सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों को सभी को मांग पत्र सौंप चुके हैं कई बार मांग पत्र
महाप्रबंधक कार्यालय के सामने दिनों तक धरना दिया खुले आसमान के नीचे कमिश्नर महोदय रीवा संभाग एवं सभी कलेक्टर महोदय के कार्यालय के सामने किसान लगातार धरना देते रहे प्रशासन ने कोई तवज्जो नहीं थी उनको मानसिक वेदना एवं पीड़ा देता रहा ।मातृ शक्ति युवापरेशानहोतेरहेजनप्रतिनिधियों ने एहसान किया देर आये दुरूस्त आए सदन में किसानों की बात रखी । किन्तु अभी तक कुछ परिणाम नहीं निकला।वहीं रीवा ,सीधी,सतना , खजुराहो लोकसभा के निर्वाचित ससद लोकसभा एवं संसद राज्य सभा ने सदन में बात रखी किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित किया हुआ आज तक कुछ नहीं वहीं रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना जिला पश्चिम मध्य रेलवे कि रीवा सीधी सिंगरौली एवं सतना पन्ना जिले के निर्वाचित माननीय विधायक जिनकी संख्या 16 से अधिक होगी आज तक धरना स्थल नहीं पहुंचे सांसद सदस्यों ने किसानों के निवेदन करने पर लोकसभा एवं राज्य सभा में बात रखी दुखद है कि भूमि अधिग्रहण से लेकर आज तक विधान सभा में हमारे माननीय विधायको ने शायद ही बात रखी हो किसानों की उपेक्षा नहीं तो क्या है आज तक धरना स्थल भी नहीं पहुंचे।
किसान सुब्रत ने कहा है कि बरसों से किसानों को पश्चिम मध्य रेलवे आश्वासन दे किसानों को कही का नहीं छोड़ा है,रेलवे एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का परिणाम है सतना रीवा लिंक योजना प्रभावित किसान आज भी रेलवे की बादा खिलाफी की पीड़ा झेल रहे हैं।किसानों कि भूमि का अधिग्रहण सतना से रीवा तक के गांवों की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने पत्र जारी किया पत्र क्रमांक E(NG)II/89/RC-2/36 NEw delhi dt 10.11.1989 !
नियुक्ति गुरूप C. एवं गुरूप D रेलवे लाईन के विस्थापित परिवार को रोजगार के लिए किन्तु भूमि के अधिग्रहण के बाद आज तक रोजगार नहीं दिया ।
सतना रीवा दोहरीकरण से प्रभावित किसान दीपक सिंह दीपू एवं समस्त किसानों ने कई दिनों तक अनशन किया पश्चिम मध्य रेलवे ने दिनांक 22.03.2021 को आदेश जारी किया कहा सतना रीवा दोहरीकरण से प्रभावित सभी आवेदन करें सभी ने आवेदन किया लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली सतना रीवा दोहरीकरण रेल लाईन में बिरहुली जिला सतना में 169 किसानों की एवं सकरिया में 103किसानो कि सतना से रीवा तक सभी गांवों की भूमि का रीवा जिला एवं सतना जिले के किसानों का किया गया मिला सिर्फ आश्वासन?
किसान सुब्रत ने कहा है कि ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन सतना पन्ना रेल लाईन से प्रभावित किसानों की उपेक्षा आश्वासन नहीं चाहिए अब नौकरी नहीं तो रेल नहीं रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना सभी गांवों के रेल लाईन से प्रभावित किसानों के आश्रितों को तत्काल नौकरी दी जाय , जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अच्छी तरह से जान ले या किसानों कि भूमि वापस कर दें ।
पश्चिम मध्य रेलवे एवं जनप्रतिनिधि ना करें तत्काल नौकरी देने की बन्द प्रक्रिया को चालू करा नौकरी दे?या किसानों की भूमि वापस ले अपना मौवजा की राशि लेले । किसानों को वेदना ना दे युवा किसान सौरभ पांडेय, अभिषेक पांडे,पंकज,राम सुन्दर, सर्वेश चौबे, लवलेश सिंह, ऋषि पांडे, प्रवीण पाण्डेय,दीपू सिंह अखंड सिंह अमित कुशवाहा हिमांशु सिंह पवन सिंह एवं रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना के समस्त किसान परिवार ने सभी जनप्रतिनिधियों की एवं कहा हम कहीं के नही दस बारह बरसों तक रेलवे के लगातार आश्वासन के कारण कहीं दूसरी जगह प्रतियोगी परीक्षा , प्राइवेट नौकरी ,कोई रोजगार धंधा ,नहीं किया कृषि भूमि गयी ,खेती विहीन हुए धरना प्रदर्शन मांग पत्र सौंपते बारह साल बीत गये रेलवे में नौकरी नहीं मिली रेलवे समय समय पर भूमि अधिग्रहण के प्रभावितो के नियम बदलता रहा लेकिन आज भी हजारों नौजवान किसान आश्रितो को जिनकी भूमि का अधिग्रहण 2019के पहले भी हुआ है नौकरी बेबसाइड में अपलोड करके भी नहीं दी किसानों को उनके आश्रितों का मनोबल तोड रहा है मानसिक वेदना आर्थिक तंगी दे रहा है अन्याय पूर्ण नीति तत्काल बदले सभी को नौकरी दे ।
वरिष्ठ किसान सुग्रीव सिंह जी रामायण शर्मा त्रंबकेश्वर पांडे, महेंद्र पांडे, राघवेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा,ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मांग कि है कि किसानों से दूरी ना बनाएं किसानों की समस्यायों का तत्काल समुचित निदान कराए । ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन रीवा सतना सीधी पन्ना जिनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया है सभी को नौकरी दी जाय । हमारे सीधी संवाददाता धीरेंद्र पाण्डेय धरना स्थल पहुंच कर जाने किसानों की समस्या एवं उनके मांग पत्र।
धरना स्थल में लगातार वरिष्ठ किसान सुग्रीव सिंह जी पूर्व सरपंच बासा , त्रंबकेश्वर पांडे महेंद्र पांडे रामायण शर्मा राघवेंद्र शर्मा रघु राजेंद्र शर्मा चेतमणि मिश्रा राम लखन शुक्ला शिव प्रसाद पांडे नीरज त्रिपाठी राम लोटन पटेल राज बहोर मुन्ना गुप्ता निलेश पांडे राजेश शर्मा जगदीश कुशवाहा राजमणि पटेल लाल बिहारी शर्मा एवं सीधी सिंगरौली सतना पन्ना के प्रभावित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
सीधी से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट




