ताजा ख़बरें

शौचालय भी खा गए सचिन

वैसे तो पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री आवास और शौचालय में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती है लेकिन कुछ सचिव भ्रष्टाचार के मामले में इतने उस्ताद होते हैं जिनके बारे में जितना कहा जाए कम ही है जैसे एक चोर आंख से काजल चुरा लेता है ठीक वैसे ही कुछ सचिव है जो शौचालय चुरा लेते हैं। फुटबॉल के मैदान में जिस तरीके से एक फॉरवर्ड खिलाड़ी गेंद पाते हैं गोल पोस्ट में डालने के लिए सबसे तेज दौड़ लगाता है ठीक उसी तरीके से सतना जिले के नागौर तहसील में दुरिहा पंचायत में पदस्थ सचिन यादव भ्रष्टाचार के मामले में ठीक उसी फॉरवर्ड की तरह दौड़ते हैं जैसा फुटबॉल का फॉरवर्ड गेंद लेकर दौड़ता है । अभी कुछ महीने पहले विशाल खबर ने पनगारा की खबरें बताई थी सचिन यादव पहले पांगर में सचिव थे जहां पर इन्होंने व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया था अब सचिन यादव नागौर जनपद में ही दुरिहा पंचायत में पदस्थ है अभी कुछ दिनों पहले ही विशाल खबर ने बताया था कि 2024 आया नहीं और सचिन यादव ने 2024 की डेट में बिल निकाल लिए । जब यह खबर चली तो सचिन यादव ने फोन करके बताया कि यह सरवर की गलती है हमने सारा काम व्यवस्थित किया है । अब सवाल यह उठता है सरवर कहीं ना कहीं सरकार के नियंत्रण में चलता है अगर उसी सरवर में गलती है तो उस गलती के लिए जिम्मेदार कौन है कहीं ना कहीं सचिन यादव लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। आइए अब हम आपको दिखाते हैं दुरिहा की ऐसी तस्वीर जिस तस्वीर को देखकर आपको लगेगा कि सचिन यादव वाकई में भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड है और आज तक इसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाया । दूरेहा में भी अन्य पंचायतों की तरह शौचालय बनाए गए हैं लेकिन ई ग्राम स्वराज्य के होटल में सचिन यादव ने शौचालय की ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखकर आप चौक जायेंगे जिस तरीके का शौचालय सचिन यादव ने दिखाया है शायद उस तरीके का शौचालय पूरे प्रदेश में क्या देश में भी नहीं होगा लेकिन यदि किसी व्यक्ति को भ्रष्टाचार करना तरीके से आता है तो उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। दुर्गा पंचायत में जिस तरीके का शौचालय पोर्टल में दिखाया गया है उसे देखकर आपको आश्चर्य जरूर हुआ होगा लेकिन अब आप जिस तरीके का शौचालय वास्तविकता में बनाया गया है उसकी भी तस्वीर देख लीजिए इस शौचालय को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि यह शौचालय किसी दिन भी गिर सकता है । महाभारत के युद्ध में बाण चलाने में जितना निपुण अर्जुन थे आज के दौर में भ्रष्टाचार के मामले में अर्जुन की तरह सचिन यादव भी निपुण है इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को ना आज तक कोई पकड़ पाया न आज तक इनके ऊपर कोई रिकवरी निकली । नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार की साड़ी सीढियां चढ़ना जानते हैं सचिन यादव । हम जल्दी ही आपको रहिकवारा पंगा और दुरिहा की वास्तविक स्थितियों से भी आपको अवगत कराएंगे। पीएम आवास में जिस तरीके का घोटाला रहिकवारा में किया गया जांच के आदेश होने के बाद भी आज तक किसी भी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया नहीं कराया गया । इन तीनों पंचायतों के भ्रष्टाचार का स्याह सच हम जल्द ही आपके सामने रखेंगे ।

Related Articles

Back to top button
Close