कैसे दहाड़ी सुष्मिता सिंह

पूरे मध्य प्रदेश के अंदर विकास यात्रा चल रही है जनता को हर जगह सब कुछ अच्छा-अच्छा दिखाया जा रहा है लेकिन मैहर से कुछ अलग तरीके की तस्वीरें सामने आई है मैहर विकासखंड में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह विकास यात्रा की सदस्य हैं और वे निरंतर दौरा भी कर रही है इस विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एक कर्मचारी की लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए दिखाएं जिला पंचायत उपाध्यक्ष न सिर्फ मुद्दा उठा रही है बल्कि कर्मचारी को उसकी लापरवाही के लिए डांट भी नहीं है कर्मचारी कुछ इसलिए नहीं पा रहा है कि कहीं ना कहीं गलत है यदि 2023 में जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट लेना है तो विकास यात्रा के दौरान जिस तरीके का रवैया जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने अपनाया है कायदे से उसी तरीके का रवैया अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी अपनाना होगा तभी आम आदमी के काम होंगे तभी आम आदमी के बीच में भाजपा की छवि बनेगी नहीं तो जिस तरीके से भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम आदमी जिस तरीके से परेशान हो रहा है उसे देखते हुए कहीं ना कहीं विकास यात्रा लोगों को चिढ़ा रही है । जो वैचारिक रूप से भाजपाई है उसे तो कहीं कोई खामी नहीं दिख रही है लेकिन जिसे कोई दल से लेना-देना नहीं है उसे कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार की नीति के क्रियान्वयन में तमाम खामियां दिखती है । जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह की नजर पहनी है इसलिए उन्हें खामियां दिख जाती है इसलिए वह गलतियां पकड़ लेते हैं बाकी जो अन्य भाजपाई हैं उन्हें तो सिर्फ सरकारी नाश्ते में ही इतना आनंद आ जाता है कि वे आंख बंद करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।




