शिक्षा

मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज बंद रहेंगी CBSE की ऑनलाइन क्लासेज, स्‍कूल संचालकों ने किया सरकार के फैसले का विरोध

मध्यप्रदेश में कई जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे, स्कूल एसोसिएशन्स ने भोपाल के करीब 2800 और प्रदेश के करीब 25000 सीबीएसई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज बंद रखने का फैसला किया है. स्कूल संचालक भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. हाल ही में राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्कूल नहीं खोले जाएंगे और स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई शुल्क नहीं ले पाएंगे. इस पर स्कूल संचालकों ने यह आपत्ति दर्ज कराई है कि खर्चों को लेकर स्कूलों को कोई रियायत नहीं दी गई है. टीचर की सैलरी के अलावा मेंटेनेंस बिजली और अन्य खर्चे भी स्कूल वालों को देने पड़ रहे हैं.

स्कूल सिर्फ ले सकते हैं ट्यूशन फीस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाया जाए. स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं, बीते साल सरकार ने फैसला किया था कि ट्यूशन फीस नहीं बढ़ेगी. इस फैसले का गंभीरता से पालन कराना कलेक्टरों की ज़िम्मेदारी है.

Related Articles

Back to top button
Close