केंद्रीय मंत्री बनते ही सिंधिया का बड़ा तोहफा, प्रदेश को मिलीं 8 नई फ्लाइट्स!

नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. रविवार दोपहर सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मध्य प्रदेश से 16 जुलाई को स्पाइसजेट की 8 उड़ानें शुरू होने जा रही हैं.
सिंधिया इसी हफ्ते केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बने हैं और रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि 16 जुलाई से मध्य प्रदेश से 8 नई उड़ाने शुरू करने जा रहा है: ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर और अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद. प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में UDAN को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है!”
हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि @flyspicejet 16 जुलाई से मध्यप्रदेश से 8 नई उड़ाने शुरू करने जा रहा है:
ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर
ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर
जबलपुर-सूरत-जबलपुर
अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद
मध्य प्रदेश के लिए 8 नई उड़ानों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस कदम के लिए बधाई दी और लिखा, ”सिंधिया जी, इन उड़ानों से ग्वालियर और जबलपुर के साथ – साथ मध्य प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी. आपके इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए हृदय से अभिनंदन!” श्री @JM_Scindia जी, इन उड़ानों से ग्वालियर और जबलपुर के साथ – साथ मध्यप्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।



